Connect with us

स्वच्छता ही सेवा- 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा विशेष अभियान

उत्तराखंड

स्वच्छता ही सेवा- 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा विशेष अभियान

नवरात्र तक हर दिन लिया जाएगा एक नया संकल्प, सफाई अभियान तीन श्रेणियों में विभाजित

देहरादून। प्रदेश में 17 सितंबर से स्वच्छोत्सव–स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत होने जा रही है। इस अभियान के तहत नवरात्र पर्व तक विशेष सफाई और जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हर दिन एक नया संकल्प लिया जाएगा और प्रदेशभर में सफाई को तीन अलग-अलग श्रेणियों में बांटकर विशेष अभियान चलाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  धामी कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में स्वच्छोत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। मंत्री वर्चुअल माध्यम से जुड़े, जबकि देहरादून में बैठक का संचालन सचिव शहरी विकास नितेश झा ने किया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलने वाले इस अभियान में कचरा स्थलों की सफाई के लिए सात दिन, 30 दिन और 30 से अधिक दिन की श्रेणियों में विशेष सफाई अभियान चलेंगे। सफाई कर्मचारियों के लिए सुरक्षा शिविर लगाए जाएंगे, वहीं पर्यावरण अनुकूल और सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  यमुनोत्री हाईवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की गई जान, दो गंभीर रूप से घायल

अभियान के दौरान विभिन्न विभागों में स्वच्छता शपथ दिलाई जाएगी और पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता रंगोली बनाई जाएगी। इसके साथ ही 25 सितंबर को राज्यस्तरीय श्रमदान एवं स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। अभियान की सभी गतिविधियों को आईटी पोर्टल पर अपलोड करने की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने भी अपनी तैयारियों की जानकारी साझा की।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305