उत्तराखंड
चमोली: ग्वालदम-थराली-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक डंपर दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौके पर मौत
चमोली के थराली में शुक्रवार की देर सांय करीब शाम ग्वालदम-थराली-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया हैं। जिसमें चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार देर सांय सवा आठ बजे थराली से एक किमी आगे ग्वालदम की ओर रोडी बजरी से लदा एक डंफर नंबर 08 सीए 8531 अनियंत्रित होकर करीब 80 मीटर गहरी खाई में जा गिरा थराली थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इस डंपर दुर्घटना में इसका चालक 45 वर्षीय जगदीश धोनी पुत्र नारायण सिंह निवासी डेडा गांव जिला नैनीताल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को खाई से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थराली ले आई हैं। बताया कि शनिवार की प्रातः शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेजेगी। दुर्घटना की डंपर मालिक एवं मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी गई हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com