Connect with us

मुख्यमंत्री धामी ने उच्चाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए सख्त निर्देश

उत्तराखंड

मुख्यमंत्री धामी ने उच्चाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए सख्त निर्देश

सरकारी दस्तावेजों के कड़े सत्यापन का आदेश, फर्जीवाड़े पर होगी कड़ी कार्रवाई

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जाए और टोल फ्री नम्बर 1064 का व्यापक प्रचार किया जाए ताकि आम जनता भ्रष्टाचार की शिकायतें आसानी से दर्ज करा सके।

मुख्यमंत्री ने धर्मांतरण से जुड़े मामलों की समीक्षा करते हुए अब तक की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट तलब की।
उन्होंने सभी जिलों में सत्यापन अभियान निरंतर जारी रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना पर त्वरित व कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

यह भी पढ़ें -  भारत से हारने की खुशी में मुनीर को पाक ने पहनाया हार- महाराज

दस्तावेजों का कड़ाई से सत्यापन और अतिक्रमण पर सख्ती

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि आधार कार्ड समेत सभी सरकारी दस्तावेजों के निर्गमन से पहले उनका सही प्रकार से सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाए। गलत दस्तावेज जारी करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई निरंतर जारी रहे। मुक्त कराई गई भूमि पर दोबारा अतिक्रमण न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, शत्रु संपत्तियों पर हुए अतिक्रमण का विस्तृत मूल्यांकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

यह भी पढ़ें -  खनन माफियाओं पर शिकंजा, पौड़ी खनन विभाग ने कमाए 29.62 करोड़ रुपये

स्थानीय श्रमिकों को प्राथमिकता और सीमा सुरक्षा पर जोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी भवनों के निर्माण कार्यों में स्थानीय श्रमिकों को प्राथमिकता दी जाए और निर्माण में उत्तराखंड की पारंपरिक वास्तुशैली व सांस्कृतिक पहचान को प्रमुखता मिले।
उन्होंने बॉर्डर क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

यह भी पढ़ें -  पदक विजेताओं को नगद इनाम के लिए पैसा जारी, खेल मंत्री रेखा आर्या ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

बैठक में प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, अपर पुलिस महानिदेशक वी. मुरूगेशन, ए.पी. अंशुमन, सचिव विनोद कुमार सुमन और एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी उपस्थित रहे।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305