उत्तराखंड
उत्तराखंड के कई जिलों में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी
देहरादून। कई जिलों में आज मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आज सूर्य देवता बादलों के पीछे छुप गए हैं, जिससे ठंड एक बार फिर से बढ़ गई है। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में आज से मौसम का मिजाज बदलेगा। देहरादून समेत 6 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं रविवार को भी कुछ जिलों में बारिश होने की अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। 19 और 20 फरवरी को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो सकती है।
अगले तीन दिनों के लिए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हल्की बारिश होने की संभावना है। इससे तापमान में कुछ गिरावट आने का अनुमान है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com
