Connect with us

देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, JN.1 वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता

देश

देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, JN.1 वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में इज़ाफा देखने को मिल रहा है। खासकर JN.1 वेरिएंट के बढ़ते संक्रमण ने केंद्र और राज्य सरकारों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग और संबंधित एजेंसियां स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।

महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में कोविड के नए केस सामने आ रहे हैं, लेकिन सबसे अधिक मामले केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से रिपोर्ट किए गए हैं। केरल में तो स्वास्थ्य विभाग ने विशेष सतर्कता बरतने और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  सुप्रीम कोर्ट ने (SIR) में बाधाओं पर जताई कड़ी नाराजगी, राज्यों से सहयोग सुनिश्चित करने को कहा

स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क, राज्यों को दिए निर्देश

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टेस्टिंग बढ़ाने, कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने और अस्पतालों में संसाधनों की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। यात्रियों की स्क्रीनिंग, मास्क पहनने की सलाह और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे उपायों को फिर से लागू करने की सिफारिश की गई है।

यह भी पढ़ें -  वायु प्रदूषण को लेकर विपक्षी नेताओं ने संसद भवन परिसर में किया जोरदार प्रदर्शन

विशेषज्ञों का कहना है कि JN.1 वेरिएंट, ओमिक्रॉन का सब-वेरिएंट है, जो तेजी से फैलता है लेकिन इसके लक्षण आमतौर पर हल्के होते हैं। हालांकि बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और पहले से बीमार लोगों के लिए यह खतरनाक साबित हो सकता है।

जनता से अपील: सतर्क रहें, घबराएं नहीं

स्वास्थ्य विशेषज्ञों और डॉक्टरों ने जनता से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क रहें। टीकाकरण करवा चुके लोगों को भी कोविड-उपयुक्त व्यवहार अपनाने की सलाह दी गई है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना, हाथों की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़भाड़ से बचना एक बार फिर जरूरी हो गया है।

Continue Reading

More in देश

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305