Connect with us

ओमिक्रॉन के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है, स्थिति ऐसी कि अस्पताल के बाहर रखकर मरीजों का हो रहा इलाज

स्वास्थ्य

ओमिक्रॉन के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है, स्थिति ऐसी कि अस्पताल के बाहर रखकर मरीजों का हो रहा इलाज

नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. साल 2019 से इसने तबाही मताना शुरू किया. भारत में भी दूसरी लहर के दौरान कोराना ने भारी तबाही मचाई थी. हालांकि भारत में कोराना की तीसरी लहर की रफ्तार धीमी हुई है. लेकिन इस बीच हांगकांग में ओमिक्रॉन के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. खबरों के मुताबिक हांगकांग में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) ने घातक रूप ले लिया है. यहां कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए अस्पतालों में जगह नहीं मिल रही है. स्थिति यह हो गई है कि अस्पताल के बाहर रखकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें -  घर बैठे-बैठे रहना चाहते हैं फिट- तो वजन घटाने और मेटाबॉलिज़्म बढ़ाने के लिए इन योगासनों का करें अभ्यास

हांगकांग में चल रही है कोरोना की 5वीं लहर- हांगकांग में कोविड-19 की जांच (Covid-19 Test) के लिए लोगों को लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है. चीन की तरह यहां भी जीरो-कोविड पॉलिसी का पालन हुआ था. लेकिन बावजूद इसके लोगों को इतने बुरे संकट से गुजरना पड़ रहा है. यहां अलग-अलग हिस्सों में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. हांगकांग की सरकार कोरोना महामारी की 5वीं लहर से निपटने में संघर्ष कर रही है. खास बात ये है वहां ज्यादातर मरीज ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं.

यह भी पढ़ें -  घर बैठे-बैठे रहना चाहते हैं फिट- तो वजन घटाने और मेटाबॉलिज़्म बढ़ाने के लिए इन योगासनों का करें अभ्यास

लूनर न्यू ईयर के बाद तेजी से बढ़े केस- गौरलतब है कि कुछ दिन पहले हांगकांग में लूनर न्यू ईयर (Lunar New Year) पर लोगों ने जमकर धमाल मचाया था. भीड़भाड़ के बीच लोगों को जमकर मस्ती करते देखा गया था. इस दौरान जमा हुई भीड़ की वजह से अचानक ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से उछाल आया. हांगकांग इन दिनों कोरोना के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. इस महीने दैनिक संक्रमण के मामलों में 60 गुना वृद्धि दर्ज की गई है. चीन के शहरों ने हांगकांग के लोगों को यहां प्रवेश देने से इनकार कर दिया है. इनका कहना है कि क्वारंटीन में रखना तो दूर की बात, इन्हें देश में एंट्री ही नहीं करने दिया जाएगा. बता दें कि होंगकोंग में करीब 11 सरकारी अस्पताल हैं जहां बेड फुल हो चुके हैं. साथ ही इमरजेंसी सर्विस भी हाई अलर्ट पर है.

यह भी पढ़ें -  घर बैठे-बैठे रहना चाहते हैं फिट- तो वजन घटाने और मेटाबॉलिज़्म बढ़ाने के लिए इन योगासनों का करें अभ्यास
Ad Ad
Continue Reading

More in स्वास्थ्य

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305