उत्तराखंड
Uttarakhand: नहीं मिलेगी अभी मौसम से राहत, अगले 72 घंटे इन जिलों में बारिश बर्फबारी का अलर्ट
देहरादून: उत्तराखंड में सर्दी कहर ढाह रही है. इन दिनों बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. अभी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. इसी कड़ी में आज मौसम विभाग ने राज्य के चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं विशेषकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
आपको बता दें कि बीते 48 घंटे से राज्य में बर्फबारी आफत बनी हुई है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में सात फरवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. 6 और 8 फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में फिर बदलाव दिखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में कहीं-कहीं शीत दिवस रहने की संभावना है. इसे लेकर अगले दो-तीन दिन राज्य में येलो अलर्ट रहेगा. मौसम विभाग ने सात फरवरी तक चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है.
शहर में शुक्रवार को दिनभर हुई बारिश और मसूरी, धनोल्टी में बर्फबारी से तापमान बहुत नीचे चला गया. न्यूनतम व अधिकतम तापमान में सिर्फ 3 डिग्री का फासला रह गया. दून में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 9 डिग्री कम रहा. जबकि, न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री रहा जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा. एक फरवरी से अब तक देहरादून में अधिकतम तापमान में 9 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिन देहरादून में तापमान में कुछ सुधार आएगा, लेकिन मौसम खराब बना रहेगा. शुक्रवार को बारिश ने जनजीवन प्रभावित रहा. सड़कों में जलभराव की भी स्थिति बनी रही.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com