उत्तराखंड
Cabinet Meeting: उत्तराखंड में आज होगी धामी कैबिनेट की बैठक, इन जरूरी मुद्दों पर होगी चर्चा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में प्रदेश मंत्रिमडंल की बैठक आज 14 फरवरी को होगी। राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक 14 फरवरी को 1:00 बजे राज्य सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में स्थित वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली ‘सभागार’ (पंचम तल), देहरादून में होगी। बैठक में प्रदेश की आबकारी नीति पर भी निर्णय हो सकता है। जूनियर हाईस्कूल और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के पद बढ़ाने का प्रस्ताव भी आ सकता है। वहीं, शहरी विकास, आवास व स्वास्थ्य के अलावा ऊर्जा विभाग से संबंधित प्रस्ताव भी बैठक में आ सकते हैं।बैठक में बजट सत्र का स्थान व तारीख भी तय हो सकती है।
इसके अलावा विभिन्न विभागों से संबंधित प्रस्तावों पर भी मुहर लग सकती है। अभी तक प्रदेश सरकार की आगामी वित्तीय वर्ष में लागू होने वाली आबकारी नीति को भी कैबिनेट की मंजूरी नहीं मिली है। इसलिए बैठक में आबकारी नीति के प्रस्ताव पर चर्चा होने की संभावना है। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य परिवहन, कृषि, पर्यटन एवं शहरी विकास से संबंधित प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी। लोकसभा चुनावों को लेकर मार्च में आचार संहिता लागू की जा सकती है। जिसके बाद माना जा रहा है कि सरकार फरवरी अंतिम तक बजट सत्र बुला सकती है। बताया जा रहा है कि बुधवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में बजट को लेकर चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही बजट सत्र की तारीख का ऐलान भी जल्द ही हो सकता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com