उत्तरकाशी
गंगोत्री नेशनल हाईवे पर गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, एक महिला की मौत, कई घायल
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास तीर्थयात्रियों की बस हादसे का शिकार हो गई। बस गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर लौट रही थी। तभी गंगनानी के पास चालक बस से संतुलन खो बैठा और बस सड़क से खाई की तरफ चली गई। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस, वन, फायर, आपदा प्रबंधन क्यूआरटी और राजस्व विभाग की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर लौट रही बस गंगनानी के पास खाई की तरफ चली गई। हालांकि, बस पेड़ में अटकने के कारण बड़ा हादसा टल गया। बस सड़क से 15 से 20 मीटर ही खाई की तरफ गिरी।
एसपी अर्पण यदुवंशी गंगनानी हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी में भर्ती लालकुंआ निवासी मोहन चंद्र पांडेय व रुद्रपुर निवासी भूपेंद्र सिंह हादसे का कारण पूछा तो दोनों ने आपबीती सुनाई। ड्राइवर के कैबिन में बैठे लालकुंआ निवासी मोहन चंद्र पांडेय ने बताया कि बस चढ़ाई पर पिकअप नहीं बना पा रही थी। उन्होंने बस चालक को बस की गति धीमी कर पिकअप बनाने के लिए कहा था, उतराई के बाद अचानक चढ़ाई आई तो ब्रेक नहीं लगे। भूपेंद्र सिंह ने भी बस के ब्रेक नहीं लगने को हादसे की वजह बताया। घटना में एक महिला दीपा(55) निवासी हल्दूचौड़ की मौके पर मौत हो गई है। वहीं एक यात्री की सिर में लगी चोट के कारण हालत गंभीर है। बाकी 25 यात्रियों को चोट आई हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com