Connect with us

श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा ऋषिकेश में आयोजित रक्तदान शिविर, डीएम सविन बंसल ने किया रक्तदान

उत्तराखंड

श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा ऋषिकेश में आयोजित रक्तदान शिविर, डीएम सविन बंसल ने किया रक्तदान

श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा ऋषिकेश में लगाए गए रक्तदान शिविर में जिलाधिकारी सविन बंसल ने रक्तदान किया. चिकित्सक बोले श्री हेमकुंड साहिब में प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है उनकी सर्विस में यह प्रथम अवसर है जब किसी उच्च अधिकारी ने शिविर में आकर शिविर का अवलोकन किया तथा रक्तदान किया. ऋषिकेश अवस्थित श्री हेमकुंड गुरुद्वारा में लगा है स्वास्थ्य शिविर। ऋषिकेश अवस्थित श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा में लगे स्वास्थ्य शिविर का डीएम सविन बंसल ने किया अवलोकन.जनपद के अलग-अलग चिकित्सालय से शिवर में आए हैं विशेषज्ञ चिकित्सक

यह भी पढ़ें -  38वें राष्ट्रीय खेलों का काउंटडाउन शुरू, 3823 KM की यात्रा पर रवाना हुई खेल मशाल "तेजस्विनी"

जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सकों से ओपीडी में जाकर भेंट की तथा इस मानव सेवा के पुण्य कार्य में सहयोग देने के लिए चिकित्सकों को सम्मान देकर उनका हौसला बढ़ाया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों में प्रतिभाग करने की अपेक्षा की. जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी सर्विस तो जनमानस के लिए कार्य करती ही है किंतु जो सामाजिक संगठन और NGO इस कार्य में आगे आते हैं तो यह बहुत ही सफल साबित होते हैं तथा उनके साथ अन्य कम्युनिटी ग्रुप भी इस कार्य में मदद के लिए आगे आते हैं, जो बहुत ही अच्छी बात है. इस प्रकार के सेवा भाव से जहां जनमानस की सेवा होती है वही इस कार्य में लोग भी जुड़ते हैं.

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305