उत्तराखंड
उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों का ऐलान, इन्हें मिला टिकट
उत्तराखंड की दो विधानसभाओं पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने राज्य की दो खाली सीटों बदरीनाथ और मंगलौर में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने बद्रीनाथ विधानसभा से राजेंद्र सिंह भंडारी और मंगलौर विधानसभा से फरीदाबाद के करतार सिंह भड़ाना को टिकट दिया है. बता दें कि साल 2022 के चुनाव में बद्रीनाथ विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में थी और इस सीट पर राजेंद्र भंडारी ने चुनाव जीता था.
हालांकि 2024 के लोकसभा चुनाव में राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया और उनके बीजेपी में जाने के बाद यह सीट खाली हो गई. वहीं हरिद्वार लोकसभा के अंतर्गत आने वाली मंगलौर विधानसभा सीट बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के बाद खाली हुई. वहीं लोकसभा 2024 के रिजल्ट को देखते हुए बीजेपी इन दोनों सीटों पर जीत हासिल करना चाहती हैं, वहीं उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा भी इन सीटों के लिए डेरा जमाए हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि हम जल्द ही अपने कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने के बाद बद्रीनाथ और मंगलौर में प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com
