Connect with us

किसानों को बड़ी राहत, पीएम मोदी ने डिब्रूगढ़ जिले में प्रस्तावित उर्वरक संयंत्र की आधारशिला रखी

देश

किसानों को बड़ी राहत, पीएम मोदी ने डिब्रूगढ़ जिले में प्रस्तावित उर्वरक संयंत्र की आधारशिला रखी

पीएम मोदी बोले— ‘किसानों के हित में सरकार प्रतिबद्ध’

डिब्रूगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम दौरे के दौरान राज्य को एक अहम औद्योगिक परियोजना की सौगात दी। पीएम मोदी ने डिब्रूगढ़ जिले में प्रस्तावित उर्वरक संयंत्र की आधारशिला रखी, जिस पर लगभग 10,601 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस संयंत्र की वार्षिक उत्पादन क्षमता करीब 12 लाख मीट्रिक टन होगी, जिससे पूर्वोत्तर के साथ-साथ देश के किसानों को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है।

आधारशिला समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह परियोजना असम और पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र के औद्योगिक विकास की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि नामरूप और डिब्रूगढ़ क्षेत्र लंबे समय से इस तरह की परियोजना की प्रतीक्षा कर रहे थे, जो अब धरातल पर उतर रही है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी में एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन भी किया।

यह भी पढ़ें -  दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, प्रदूषण ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, AQI पहुंचा 461

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह उर्वरक संयंत्र न केवल कृषि क्षेत्र को मजबूत करेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि संयंत्र के शुरू होने से उर्वरकों की उपलब्धता सुगम होगी और परिवहन लागत में कमी आएगी, जिससे किसानों को सस्ती खाद मिल सकेगी।

सभा के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार के सहयोग से असम में बुनियादी ढांचे, उद्योग और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य में किसानों की भूमिका अहम है और इसी सोच के साथ सरकार कृषि क्षेत्र को प्राथमिकता दे रही है।

यह भी पढ़ें -  नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया और राहुल गांधी को मिली बड़ी राहत, ईडी की याचिका पर कोर्ट का इनकार

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के दौरान कई उर्वरक संयंत्र बंद हुए, जिससे किसानों को खाद के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार उन कमियों को दूर करने के प्रयास कर रही है और देश के विभिन्न हिस्सों में नए उर्वरक संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं।

किसानों के कल्याण से जुड़ी योजनाओं का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खातों में बड़ी राशि सीधे हस्तांतरित की गई है। इसके अलावा कृषि को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाएं भी शुरू की गई हैं, जिससे किसानों की आय और आत्मनिर्भरता बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  तिरुनेलवेली में बोले एमके स्टालिन- भाजपा को ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द से है आपत्ति

प्रधानमंत्री मोदी ने असम की पहचान और हितों की सुरक्षा की बात दोहराते हुए कहा कि सरकार राज्य के सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि विकास, सुरक्षा और जनकल्याण को साथ लेकर आगे बढ़ना ही सरकार की प्राथमिकता है।

Ad Ad
Continue Reading

More in देश

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305