उत्तराखंड
पवनदीप राजन ने एक बार फिर अपनी गायकी का लोहा मनवाया है
इंडियन आइडल के सीजन 12 में धमाका मचाने वाले उत्तराखंड के चंपावत के सुदूरवर्ती गांव के पवनदीप राजन ने एक बार फिर अपनी गायकी का लोहा मनवाया है इंडियन आइडल के शो में पवनदीप राजन ने न सिर्फ जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया बल्कि गेस्ट के रुप में आए बॉलीवुड के स्टार सिंगर अनु मलिक और उदित नारायण को भी मंत्रमुग्ध कर दिया पवनदीप राजन के इस परफॉर्मेंस देखने के बाद अनु मलिक ने जबरदस्त सरप्राइस देते हुए पवनदीप राजन की तारीफ करने लगे।
पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल के मंच पर रिफ्यूजी फिल्म का गाना पंछी नदिया पवन के झोंके गाया जैसे ही पवनदीप राजन की यह परफॉर्मेंस पूरी हुई तो अचानक अनु मलिक ने सीट छोड़ कर सबको हैरान कर दिया, पहले तो ऐसा लगा कि अनु मलिक नाराज हो कर चले गए लेकिन जब वह मुंबई की सड़कों पर निकले तो उन्होंने भरी भीड़ में पवनदीप राजन की जबरदस्त तारीफ की।
जिसके बाद अनु मलिक सुपर वापस लौटे और उन्होंने पवनदीप को गोद में उठा लिया अपनी जबरदस्त गायकी के लिए देश के सबसे बड़े सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में देश भर में पहचान बनाने वाले उत्तराखंड के चंपावत के पवनदीप राजन को आज हर कोई विनर के रूप में देख रहा है। पवनदीप के एक के बाद एक हिट परफॉर्मेंस देखने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग देशभर में बढ़ती जा रही है और हर कोई पवनदीप को इंडियन आईडल के विनर के रुप में देखना चाहता है। उत्तराखंड में भी उनके लाखों फैन दिन रात उनके इंडियन आईडल बनने की कामना कर रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com