Connect with us

Big news:-अंतराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कांग्रेस ने किया युवा खिलाड़ियों को सम्मानित

उत्तराखंड

Big news:-अंतराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कांग्रेस ने किया युवा खिलाड़ियों को सम्मानित

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद षर्मा के नेतृत्व में आज कांग्रेसजनों नें अंतराश्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विधानसभा रायपुर स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में राश्ट्रीय अंतराश्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम का षुभारंभ करते हुए श्री लाल चंद षर्मा नें कहा की खेल प्रतिभाओं को आगे बड़ानें के लिए ठोस कदम उठाये जानें की जरूरत है। मौजूदा सरकार को चाहिए की गांव कस्बों में छिपि प्रतिभाओं को उचित मंच देकर बेहतर खिलाड़ियों को आगे लानें का काम करें।
उन्होनें कहा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ानें के लिए कांग्रेसजनेां द्वारा लगातार खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है। उन्होनें का इस अवसर पर कहा की गा्रमिण क्षेत्रों में छिपि प्रतिभाओं को निखारनें के लिए हम संकल्प लेते है।
जिनको सम्मानित किया गया रोजी पटेल 1-16वीं फेडरेशन कप जूनियर एथलीट चौंपियनशिप तमिलनाडु 20-22 अप्रैल 2018 20 से कम उम्र की लड़कियां (10 किमी पैदल) पहला स्थान, छठी राष्ट्रीय ओपन रेस वेकिंग चौंपियनशिप चेन्नई 16/17 फरवरी 2019, 10 किमी पैदल चलना (सोना), 5वीं राष्ट्रीय ओपन रेस वॉकिंग चौंपियनशिप नई दिल्ली 17/18 फरवरी 2018, तीसरी युवा ओलंपिक एशियाई योग्यता चौंपियनशिप- 4-5 जुलाई 2018 थाईलैंड
नाम – मानसी नेगी पहला खेल इंडिया स्कूल गेम 31/01/2018 से 08/02/2018 नई दिल्ली (३ किमी पैदल) प्रथम स्थान , नॉर्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स चौंपियनशिप रोहतक (हरियाणा) 6-7 अक्टूबर 2018, १६ (स्वर्ण) समय के तहत ३ किमी की पैदल, 34वीं जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चौंपियनशिप रांची (झारखंड) 2-5 नवंबर 2018 (3 किमी पैदल), अंडर १६ (द्वितीय स्थान), 64वां राष्ट्रीय स्कूल खेल नई दिल्ली १४/१९ दिसंबर २०१८/१९ अंडर १७ (३ किमी की पैदल दूरी २) राष्ट्रीय युवा जूनियर एथलीट चौंपियनशिप 2018/19 रायपुर (सी जी), के तहत 5 किमी की पैदल दूरी तीसरा स्थान।
सूरज पंवार युवा ओलंपिक खेल 2018 (5 किमी पैदल) रजत पदक 6 से 18 अक्टूबर 2018, युवा ओलंपिक एशियाई एथलीट योग्यता थाईलैंड 4-5 जुलाई 2018 (10 किमी पैदल) सिल्वर मैडल (समय-47रू40), युवा एशियाई एथलीट चौंपियनशिप थाईलैंड 20-23 मार्च 2017 भाग ले रहा है, 4- 32 राष्ट्रीय जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक चौंपियनशिप 2016 तमिलनाडु (5 किमी पैदल), राष्ट्रीय युवा एथलेटिक्स चौंपियनशिप 2017 हैदराबाद 22-24 अप्रैल 2017(10 किमी पैदल) रजत पदक, राष्ट्रीय जूनियर एथलीट चौंपियनशिप विजयवाड़ा 16-20 नवंबर 2017 (10 किमी पैदल) तीसरी नौकरानी छठी राष्ट्रीय रेस वॉकिंग चौंपियनशिप चेन्नई 16-17 फरवरी 2019 (10 किमी वॉक) गोल्ड।
रेशमा पटेल ने 48 मिनट 25 सेकंड के प्रदर्शन के साथ 10000 मीटर रेस वॉक में स्वर्ण पदक जीता और नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।
राधा, 63वें स्कूल गेम्स 2018 19 रोहतक (हरियाणा) के तहत महिलाएं 18-22 दिसंबर 2018 (1500मीट) तीसरे स्थान पर चल रही हैं, नॉर्थ जोन जूनियर एथलीट चौंपियनशिप रोहतक (हरियाणा) 6-7 अक्टूबर 20118
रजत पदक), 34वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलीट चौंपियनशिप रांची (झारखंड) 2-5 नवंबर 2018 (1500मीट दौड़) तीसरा स्थान प्राप्त किया तथा रक्षा पंवार अंडर 15-16 सहित अनन्या चौहान बैटमिंटन राश्ट्रीय खिलाड़ीयों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान कोच अनूप बिष्ट, दीपक पंवार, नवनीत सेठी, आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  पहाड़ों पर सुबह की सैर के लिए निकले मुख्‍यमंत्री, विकास कार्यों की ली जानकारी

 

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305