Connect with us

Big news:-अब इन्होंने संभाला है एम्स ऋषिकेश के निदेशक का पद

उत्तराखंड

Big news:-अब इन्होंने संभाला है एम्स ऋषिकेश के निदेशक का पद

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में सोमवार को नए निदेशक प्रो. अरविंद राजवंशी ने विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान संस्थान के अधिकारियों, फैकल्टी सदस्यों, चिकित्सकों ने उनका स्वागत किया।
एम्स रायबरेली के अधिशासी निदेशक प्रो.अरविंद राजवंशी ने सोमवार को ऋषिकेश एम्स का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

इस दौरान उन्होंने संस्थान के अधिकारियों, चिकित्सकों, फैकल्टी सदस्यों से मुलाकात की और उनसे एम्स ऋषिकेश के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। प्रोफेसर अरविंद राजवंशी ने 1977 में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमला (हिमाचल प्रदेश) से एमबीबीएस किया।
उन्होंने 1981 में पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर), चंडीगढ़ से एमडी पैथोलॉजी और 1994 में रायल कालेज लंदन से एमआरसी पैथोलाजी की डिग्री हासिल की।

यह भी पढ़ें -  मशहूर यू ट्यूबर सौरभ जोशी से रंगदारी मांगने वाला नैनीताल पुलिस ने धरा, फिरौती से बनना था अमीर

प्रो.राजवंशी ने पीजीआईएमईआर,चंडीगढ़ से अपना सीनियर रेजीडेंसी किया। प्रो.राजवंशी वर्ष 2007 से 2019 तक नेशनल इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल साइंसेज, पीजीआइएमईआर, चंडीगढ़ के प्रभारी प्रोफेसर भी थे।इसके अलावा वह 23 मार्च 2020 तक पीजीआइएमईआर,चंडीगढ़ के डीन (अनुसंधान) और डीन (अकादमिक) भी रहे हैं। उन्हें 23 मार्च 2020 को एम्स रायबरेली का अधिशासी निदेशक और सीइओ नियुक्त किया गया और अब उन्होंने सोमवार 20 सितंबर को एम्स ऋषिकेश का अतिरिक्त कार्यभार संभाला है।

यह भी पढ़ें -  विभागीय बैठक में पर्यटन मंत्री के निर्देश: उत्तराखंड यात्रा विकास प्राधिकरण गठन पर तत्काल हो कार्यवाही

गौरतलब है कि एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत बीती 13 सितंबर को 65 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त हो गए थे। उनके स्थान पर प्रो. राजवंशी ने निदेशक का पदभार ग्रहण किया है। इस अवसर पर संस्थान के संकायाध्यक्ष अकादमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता और अन्य संकाय सदस्य तथा अधिकारी मौजूद थे।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305