उत्तराखंड
बाबा केदार के दर पर इस तारीख से हेलीकॉप्टर से जा सकेंगे श्रद्धालु
देहरादून- बाबा केदार के भक्तों के लिए एक और खुशखबरी है कि अब आगामी 9 अक्टूबर से बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए हेली सेवा की भी शुरुआत की जा रही है डीजीसीए की टीम अगले एक-दो दिनों में हेलीपैड सहित अन्य सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे, इसके अलावा हेली सेवा संचालित करने वाली कंपनियों ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी है गौरतलब है कि इस साल कोरोना के चलते अब तक हेली सेवा प्रारंभ नहीं हो पाई थी हालांकि टेंडर बहुत पहले हो गए थे राज्य सरकार की अनुमति मिलने के बाद उकाड़ा ने चयनित हेली ऑपरेटर कंपनियों को हेली सेवा प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान कर दी है, साथ ही हेली सेवा से आने वाले यात्रियों के लिए एस ओ पी भी जारी कर दी है।
इस यात्रा में गुप्तकाशी से 3875 रुपये, फाटा से 2360 रुपये और सिरसी से रुपये 2340 किराया रखा गया है। जबकि ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट https://heliservices.uk.gov.in पर जाकर कर सकते है। इस संबंध में उकाडा के सीईओ आशीष चौहान के अनुसार छह से आठ अक्तूबर के बीच डीजीसीए की टीम सभी हैलीपैड्स का निरीक्षण करेगी। इसके बाद डीजीसीए की अनुमति मिलने पर हवाई सेवा प्रारंभ कर दी जाएगी। नौ अक्तूबर से सेवाओं प्रारंभ करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी प्रारंभ कर दी गई है। यात्री किराया पहले से ही तय है। सभी यात्रियों से एसओपी का पालन करने की अपील की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com