उत्तरकाशी
Big news :-उत्तरकाशी में ऐसे आई भूकंप की सूचना , बचाई गई लोगो की जान , जानिए फिर क्या हुआ
प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों का आपसी समन्वय व तैयारियों को लेकर आज उत्तरकाशी प्रशासन व पुलिस द्वारा मॉक अभ्यास किया गया। मॉक अभ्यास में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ,अग्निशमन, क्यूआरटी/ मास्टर ट्रेनर, स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय पुलिस, पीआरडी, डॉग स्कॉड, रेडक्रॉस, एनसीसी,आदि विभागों के अधिकारी, कार्मिकों व कैडेट द्वारा हिस्सा लिया गया।
मॉक ड्रिल भूकंप से संबंधित थी प्रातः 11:00 बजे के लगभग उत्तरकाशी में भूकम्प आया जिसका केन्द्र कुटेटी के जंगलों में था, भूकम्प 5.7 रिक्टर का था, भूकम्प के कारण घटना स्थल कीर्ति इंटर कॉलेज में कुछ छात्र सामान्य रूप से घायल हुए जबकि कुछ गम्भीर रूप से घायल हुए है। सामान्य घायलों को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार किया गया। जबकि गम्भीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय लाया गया। मॉक अभ्यास में राहत एवं बचाव टीम द्वारा गहनता से अभ्यास किया। अभ्यास में आपदा सम्बंधित विभागों द्वारा आपसी कॉर्डिनेशन करते हुए फेस रेस्क्यू, स्ट्रेचर पैकिंग, मेनकल स्टेचर, डॉग रेस्क्यू, स्टील कटिंग, उड़न कटिंग,आयरन कटिंग आदि का अभ्यास किया।
मॉक अभ्यास में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, सीओ हीरालाल बिजल्वाण, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, डॉ प्रेम सिंह पोखरियाल, जय पंवार, शार्दूल गुसाईं सहित अन्य अधिकारी,कर्मचारी व कैडेट उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com