उत्तराखंड
सीएम के बयान पर कांग्रेस के नेता सड़कों पर , ये हो गए गिरफ्तार
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा महिलाओं की फटी जीन्स पर की गई टिप्पणी के विरोध में आज कांग्रेस ने सचिवालय घेरने का काम किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को इस्तीफा देने से लेकर महिलाओं को सम्मान देने के पक्ष में नारे लगाए।
सचिवालय कूच के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के रोके जाने पर पुलिस से भिड़ गए। इस दौरान आगे जाने के लिए कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच काफी देर तक धक्का-मुक्की और नोकझोंक भी हुई। इस दौरान पुलिस ने 50 से अधिक नेताओं व कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद करीब एक घंटे तक सड़क पर बैठकर धरना देने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को भी हिरासत में लिया गया। वहीं, गिरफ्तार किए गए नेताओं और कार्यकर्त्ताओं को रेसकोर्स स्थित पुलिस लाइन ले जाया गया। वहां से कुछ ही देर में सभी को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
इस दौरान प्रीतम सिंह ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि ‘मुख्यमंत्री को प्रदेश के फटे हाल देखने बजाए महिलाओं की फटी जीन्स दिख रही जो शर्मनाक है’
उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, कुम्भ में अनिमियतता, भ्रष्टाचार, लचर शिक्षा व्यवस्था आदि को लेकर चिंता करने की आवश्यकता है।
इस दौरान प्रीतम सिंह ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा के नेता कभी हमारे नेता प्रतिपक्ष के लिए अनर्गल बयान देते हैं, कभी महिलाओं के बाहर घूमने पर पाबंदी लगाने की बात कहते तो कभी जीन्स व बूट को लेकर बयान देते हैं। इससे भजपा की ओछी मानसकिता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com