Connect with us

उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ 10 स्टार्टअप को मिलेगा 50-50 हजार का पुरस्कार, पढ़िए पूरी खबर

उत्तराखंड

उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ 10 स्टार्टअप को मिलेगा 50-50 हजार का पुरस्कार, पढ़िए पूरी खबर

देहरादून। सचिवालय में मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्टार्ट अप काउंसिल की बैठक में यह जानकारी दी गई कि उत्तराखंड में स्टार्टअप के लिए इस वर्ष आइडिया ग्रेंड चैलेंज वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया जाएगा।

इस आइडिया ग्रेंड चैलेंज वर्चुअल में विभिन्न क्षेत्रों के 10 स्टार्ट अप को 50-50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इन सभी स्टार्ट अप को बिजनेस कंपनी बनाने में भी उद्योग विभाग पूरा सहयोग करेगा। सचिवालय में मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्टार्ट अप काउंसिल की बैठक में यह जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें -  ऊधम सिंह नगर जिले को मिला नया डीम, आईएएस नितिन भदौरिया संभालेंगे कमान

बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि स्थानीय बाजार पर केंद्रित स्टार्ट अप को चिहनीकरण में प्राथमिकता दी जाए। सभी स्टार्ट अप को जरूरी वित्तीय सहयोग प्रदान करने के साथ ही कृषि, हर्बल, स्वास्थ्य, पर्यटन जैसे राज्य आधारित सेक्टर में स्टार्ट अप को अधिक फोकस करने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन इक्यूबेटर्स को मान्यता दी जा रही है, वे सभी निर्धारित समय सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से क्रियान्वित भी हो जाने चाहिए। उन्होंने आइआइटी रुड़की को जीआइएस आधारित एप्लीकेशन में राज्य का सहयोग करने लिए काम करने को कहा। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि राज्य के विश्वविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों को इक्यूबेटर स्थापना के लिए प्रोत्साहित किया जाए, ताकि राज्य में स्टार्ट अप का बेहतर माहौल लगातार बना रहे। इस दौरान उन्होंने काउंसिल की बैठक नियमित रूप से करने और स्टार्ट अप को बढ़ावा देेने के मार्ग में आने वाली बाधाओं की पहचान करते हुए समय से इनका निराकरण करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने ली खाद्य विभाग की बैठक, सस्ता गल्ला विक्रेता के रिक्त पदों पर महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता

बैठक में निदेशक उद्योग सुधीर नौटियाल ने बताया कि राज्य में कुल 83 स्टार्ट अप की पहचान की गई है और 14 फर्मों को वित्तीय सहयोग प्रदान किया जा चुका है।

बैठक में अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार, सचिव आरके सुधांशु, सचिव सचिन कुर्वे और आयुक्त उद्योग एसए मुरुगेशन सहित काउंसिल के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305