उत्तराखंड
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने की संघ सर संचालक मोहन भागवत से मुलाकात , राजनैतिक हलकों में मुलाकात की बड़ी चर्चा
देहरादून– रविवार को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत से मुलाकात हुई इस मुलाकात से सियासी हलकों में एक बार फिर कयास बाजी का दौर शुरू हो गया है मोहन भागवत शनिवार से हरिद्वार के दो दिनी दौरे पर हैं रविवार को उन्होंने हरिद्वार में सामाजिक संस्थाओं द्वारा बनाए गए गंगा घाटों का लोकार्पण किया इस दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहे मोहन भागवत ने अमरापुर घाट सतनाम साक्षी घाट भारत माता व शौर्य घाट का लोकार्पण किया पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम पद से इस्तीफा दे तो दिया लेकिन उन्हें और उनके समर्थकों को अभी तक इस्तीफा मांगने का कारण पता नहीं चला त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नेतृत्व परिवर्तन के खिलाफ खुलकर कोई बयान भी नहीं दिया लेकिन अभिमन्यु की कथा सुना कर उन्होंने इशारों इशारों में अपनी टीम भी बयान कर दी थी हालांकि पूर्व सीएम रावत साफ कर चुके हैं उनके लिए उनकी पार्टी के फैसले से बड़ा कोई फैसला नहीं है यही वजह है कि एक अनुशासित सिपाही की भूमिका को देखते हुए संघ प्रमुख बीजेपी संगठन को जल्द कोई निर्देश दे सकते हैं
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com