Connect with us

जुलूस-ए-मोहम्मदी में बड़ा हादसा, करंट लगने से एक युवक की मौत, दो घायल

उत्तराखंड

जुलूस-ए-मोहम्मदी में बड़ा हादसा, करंट लगने से एक युवक की मौत, दो घायल

रुद्रपुर में जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग झुलस गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है। सूचना पर बड़ी संख्या पर लोग मोर्चरी में जमा हो गए। लोगों ने ऊर्जा निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार सुभाष कॉलोनी से जुलूस-ए-मोहमदी निकल रहा था। इसी बीच कॉलोनी में जुलूस के स्वागत के लिए लगाए शामियाने का पोल हटाते समय उसमें करंट आ गया। इस दौरान एक युवक सहित तीन लोगों को करंट लग गया।

यह भी पढ़ें -  ISBT देहरादून पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, ठंड में ठिठुरते लोगों को देख जरुरतमंदों को बांटे कंबल

ताज मोहम्मद निवासी खेड़ा ने बताया कि करंट लगने से उनके जीजा इशरत अली (35) निवासी आदर्श कॉलोनी की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दिलनशी सहित दो लोग मामूली रूप से झुलस थे। जीजा स्टील की रेलिंग लगाते थे। वे मूलरूप से पाकबाड़ा मुरादाबाद के रहने वाले थे। उनके तीन बच्चे है। कहा कि किसी बड़ी गाड़ी से वहां तार टूटकर ट्रांसफार्मर के जाले में गिरा था। इस जाले से करंट पोल में आ गया था। ऊर्जा निगम की बड़ी लापरवाही है। जब तार टूटी थी तो उसे जुलूस से पहले ठीक करना था।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305