Connect with us

गंगोत्री हाईवे पर चट्टान गिरने से बड़ा हादसा, चट्टान खिसकने से मलबे में दबे लोग; 1 शख्स की मौत

उत्तराखंड

गंगोत्री हाईवे पर चट्टान गिरने से बड़ा हादसा, चट्टान खिसकने से मलबे में दबे लोग; 1 शख्स की मौत

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां डबरानी के पास गंगोत्री नेशनल हाईवे पर बड़ी चट्टान गिरी है। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 12.59 बजे डबरानी के पास पहाड़ी में आग लगने से चट्टान खिसककर नीचे आ गिरी। हाईवे पर चट्टान गिरने के कारण कुछ लोग मलबे में दब गए हैं। सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों का रेस्क्यू किया। मलबे में दबने से एक आदमी की मौत हो गई है। वहीं, 5 घायलों (2 पुरुष, 2 महिलाएं व 1 बच्ची) का रेस्क्यू किया जा चुका है। घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा के जरिए उपचार के लिए हर्षिल भेजा गया है। सभी लोग देहरादून के बताए जा रहे हैं।

अधिकारियों के अनुसार राहत और बचाव टीमों को मौके पर भेजा गया है। हादसे में कई वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की बात पता लगी है। एक बाइक, एक बोलेरो, एक ट्रक और जेसीबी मशीन समेत टैंकर को नुकसान पहुंचा है। घायलों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और दूसरी टीमों को बचाव कार्यों में लगाया गया है। एसडीआरएफ के प्रभारी निरीक्षक जगदंबा प्रसाद बिजल्वाण ने एक व्यक्ति की मौत होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अभी रुक-रुककर हाईवे पर पत्थर गिर रहे हैं। डबरानी में ऊपरी हिस्सों में जंगल आग के कारण धधक रहे हैं। जिसके कारण चट्टान हाईवे के ऊपर गिरी है। गंगोत्री और हर्षिल की ओर से आने वाले लगभग 500 वाहनों को रोका गया है। हाईवे से बोल्डर हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है। पूरी तरह सुरक्षित होने के बाद ही रास्ते को खोला जाएगा। हादसे का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पत्थर गिरते दिख रहे हैं।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305