Connect with us

भीमताल बस हादसा: उपचार के दौरान एक ओर घायल ने तोड़ा दम, मृतकों की संख्या पहुंची पांच

उत्तराखंड

भीमताल बस हादसा: उपचार के दौरान एक ओर घायल ने तोड़ा दम, मृतकों की संख्या पहुंची पांच

नैनीताल जिले में बुधवार 25 दिसंबर को हुए रोडवेज बस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं 25 लोग घायल बताए हो गए। गंभीर घायलों को हेली एम्बुलेंस के जरिये AIIMS ऋषिकेश शिफ्ट किया गया। जिसमें से एक घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बता दें कि उत्तराखंड रोडवेज की बस पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही थी, तभी बीच रास्ते में नैनीताल जिले के भीमताल इलाके में ओखल के पास बस गहरी खाई में गिर गई थी। हादसा दोपहर को करीब 1.30 बजे हुआ। हादसे के वक्त बस में 29 लोग सवार थे। बस गहरी खाई में गिरने के बाद घायलों के लिए भीमताल के लोग देवदूत बनकर पहुंचे। उन्हें गहरी खाई से निकालने में अपनी सारी तिकड़म लगाईं।

यह भी पढ़ें -  ग्रामीण इलाकों में जल जीवन मिशन की योजनाओं की निगरानी अब डिजिटल मॉड्यूल से होगी

बस के गिरते ही स्थानीय लोग और बाद में भीमताल पुलिस वहां पहुंच गई। स्ट्रेचर नहीं मिल पाने से घायल एक घंटे तक खाई में ही पड़े रहे। तब स्थानीय लोगों ने घायलों को बचाने के लिए आपस में ही हाथ पकड़कर एक चेन बनाते हुए उन्हें खाई से बाहर निकाला। इस दौरान इनमें से कुछ मददगार खुद भी गिरकर चोटिल हुए। वे लुढ़कते रहे, मगर उन्हें चिंता थी सामने पड़े जख्मी और चीखते-चिल्लाते लोगों को बचाने की। दो घंटे के रेस्क्यू में कड़ी मशक्कत से घायलों को बाहर निकाला और भीमताल सीएचसी पहुंचाया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बस हादसे के बाद स्थानीय लोगों की ओर से चलाए गए रेस्क्यू अभियान और पुलिस-प्रशासन को दिए सहयोग की सराहना की है। सीएम धामी ने एक्स (ट्विटर) पर ट्वीट किया कि आप सभी स्थानीय लोगों का हृदय से आभार। आप सभी की सहायता से समय पर सभी काे रेस्क्यू किया जा सका।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305