Connect with us

Bageshwar Bypoll: सुबह नौ बजे तक 10.2% हुआ मतदान, मतदान केंद्रों में लगी लाइन

उत्तराखंड

Bageshwar Bypoll: सुबह नौ बजे तक 10.2% हुआ मतदान, मतदान केंद्रों में लगी लाइन

उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं बीते दिन से लगातार बारिश हो रही है, इसके बावजूद मतदान केन्द्रों में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। वहीं बागेश्वर में 9 बजे तक 10. 2 फीसदी मतदान हुआ। चुनावी रण में उतरे पांचों उम्मीदवारों का भाग्य आज ईवीएम में बंद हो जाएगा। बता दें कि निर्वाचन आयोग ने जिले के आरक्षित बागेश्वर सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए आज पांच सितंबर की तिथि निर्धारित की गई थी। निर्वाचन विभाग के द्वारा विधानसभा बागेश्वर के लिए सभी 188 पोलिंग बूथों के लिए कल टीमों को रवाना कर दिया गया था और सभी टीमें सुरक्षित पहुंच भी चुकी थी। वहीं सभी जगह सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है, जिले के बॉडरों को पूरी तरह सील कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  Good News: दीपावली से पहले मिलेगा वेतन और पेंशन, शासन ने जारी किए आदेश

गौर हो कि जिले में मतदान के लिए 172 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही 15 पोलिंग स्टेशन संवेदनशील हैं। विधानसभा क्षेत्र को तीन जोन और 28 सेक्टर में बांटा गया है और 15 माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की गई है। चुनाव के लिए 168 वाहनों का इस्तेमाल किया गया है। वहीं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर 834 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही सुरक्षा के दृष्टि से 1,444 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। चुनाव के मद्देनजर 6 फ्लाइंग स्क्वायड टीम और 10 स्टेटिक सर्विलेंस टीम लगाई गई है। मतदान के दौरान महिलाओं की सुविधा के लिए एक सखी बूथ भी बनाया गया है और पांच आदर्श बूथ भी बनाए गए हैं। बागेश्वर विधानसभा सीट पूर्व विधायक चंदन राम दास के निधन के बाद खाली हुई थी। जहां उपचुनाव को लेकर आज वोटिंग हो रही है। इस सीट पर कुल पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। कांग्रेस की तरफ से बसंत कुमार और बीजेपी ने पार्वती देवी को मैदान में उतारा है।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305