उत्तराखंड
यात्रिगण ध्यान दें! 23 सितंबर तक बाधित रहेगा कई ट्रेनों का संचालन, यहां देखें लिस्ट
उत्तराखंड में ट्रेन यात्रा करने वालों के लिए खबर है। मुरादाबाद- सहारनपुर रेल खंड में चकराजमल स्टेशन में निर्माण कार्य के चलते कुछ ट्रनों निरस्त किया गया है। ऐसे में हल्द्वानी काठगोदाम, देहरादून और ऋषिकेश से ट्रेन का सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी होगी। भारतीय रेलवे ने मुरादाबाद- सहारनपुर रेल खंड में चकराजमल स्टेशन पर चल रहे मरम्मत के कार्य को देखते हुए देहरादून से काठगोदाम तक चलने वाली नैनी दून एक्सप्रेस के साथ ही ऋषिकेश से चंदौसी के लिए चलने वाली ट्रेन को रद्द किया है।
भारतीय रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, काठगोदाम से देहरादून के बीच चलने वाली नैनी दून एक्सप्रेस का संचालन 20 से 23 सितंबर तक बंद रहेगा। जबकि ऋषिकेश से चंदौसी के लिए चलने वाली ऋषिकेश- चंदौसी ट्रेन 19 से 23 सितंबर को सेवा नहीं देगी। वहीं चंदौसी से ऋषिकेश के लिए चलने वाली ट्रेन का संचालन 20 से 24 सितंबर तक बंद रहेगा। भारतीय रेलवे ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुए भरोसा दिलाया है कि रेलवे स्टेशन में मरम्मत का काम जल्द से जल्द पूरा करने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com