उत्तराखंड
Uttarakhand assembly election 2022: क्या जनरल विपिन रावत की शहादत का फायदा उठा रहे हैं राजनीतिक दल
भले ही चुनाव को लेकर एक बड़ा सवाल यह भी उठता रहा हो कि जनरल बिपिन रावत की शहादत का फायदा राजनीतिक दल उठा रहे हैं. कांग्रेस ने जहां अपनी रैली में उनका बड़ा कट आउट लगा दिया वहीं बीजेपी तो उनके परिवार को ही टिकट देने पर तुली थी वहीं अब हरीश रावत ने बिपिन रावत समेत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पराक्रमी शहीदों के चित्रों को भी अपने चुनाव कार्यालयों में लगाने की घोषणा की है जिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
हरीश रावत ने कहा कि हमने यह निर्णय लिया है कि हम अपने उत्तराखंड के आन-बान व शान के प्रतीक प्रथम #CDSBipinRawat जी, प्रथम #जनरल बी.सी. जोशी जी, अपने मूर्धन्य क्षेत्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और क्षेत्र के पराक्रमी शहीदों के चित्र हम अपने चुनाव कार्यालय में लगाएंगे और मैं अपने सभी चुनाव अभियान में लगे हुये साथियों और कार्यालय प्रभारियों से यह आग्रह कर रहा हूंँ कि इस काम को तत्परता से पूरा करें.
बड़ा सवाल यही उठता है कि आखिरकार चुनाव कार्यालयों में इन तमाम वीर शहीदों की तस्वीर लगाने का क्या मतलब क्या इनके नाम पर वोटों की खेती उगाने की मंशा है राजनीतिक दलों की.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com