Connect with us

Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तरकाशी में सीएम धामी ने डोर टू डोर जाकर केदार रावत के लिए मांगे वोट

उत्तराखंड

Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तरकाशी में सीएम धामी ने डोर टू डोर जाकर केदार रावत के लिए मांगे वोट

उत्तरकाशी: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार का दौर जारी है. गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब शनिवार को सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी पहुंचे. यहां उन्होंने यमुनोत्री विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी केदार रावत के लिए वोट मांगे. सीएम धामी हेलीपैड से सीधे मनकामेश्वर मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा अर्चना की और उसके बाद यमुनोत्री विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी केदार रावत के पक्ष में चिन्यालीसौड़ बाजार से नागणी तक डोर टू डोर पहुंचकर समर्थन मांगा. साथ ही जनता को प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें -  अपने जन्म दिवस पर सीएम धामी ने दी बड़ी सौगातें, 200 यूनिट तक बिजली खर्च पर मिलेगी 50 फीसदी सब्सिडी

डोर टू डोर संवाद के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की और उन्हें जीत का मंत्र भी दिया है. साथ ही कहा कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी इस बार 60 के पार जाएगी. सीएम धामी ने कहा कि इस बार का चुनाव दो लोगों के बीच है. एक जिन्होंने काम किया है और दूसरा वे लोग हैं जिन्होंने काले कारनामे किए हैं. निश्चित रूप से जनता कामों को महत्व देगी और प्रदेश में दोबारा बीजेपी की सरकार बनेगी. टिकट कटने पर कुछ दावेदारों ने बागी तेवर अपना लिए हैं, जो चुनाव में बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में दंगारोधी विधेयक को राज्यपाल की मंजूरी, दंगईयों से ही होगी भरपाई

गौरतलब है कि टिकट कटने पर कुछ दावेदारों ने बागी तेवर अपना लिए हैं, जो चुनाव में बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. इस सवाल के जवाब में सीएम धामी ने कहा कि बीजेपी बड़ा परिवार है. परिवार में छोटी-मोटी बातें होती रहती हैं. सभी को मना लिया जाएगा. जिन्हें टिकट नहीं मिला है, उन्हें संगठन में तवज्जो दी जाएगी. सभी को साथ लेकर चला जाएगा. इस सवाल के जवाब में सीएम धामी ने कहा कि बीजेपी बड़ा परिवार है. परिवार में छोटी-मोटी बातें होती रहती हैं. सभी को मना लिया जाएगा. जिन्हें टिकट नहीं मिला है, उन्हें संगठन में तवज्जो दी जाएगी. सभी को साथ लेकर चला जाएगा.

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305