Connect with us

असम आर्मी कैंप से राइफल-कारतूस लेकर उत्तराखंड पहुंचा सेना का जवान, 60 जिंदा कारतूस बरामद

उत्तराखंड

असम आर्मी कैंप से राइफल-कारतूस लेकर उत्तराखंड पहुंचा सेना का जवान, 60 जिंदा कारतूस बरामद

सेना का जवान इंसास राइफल, 60 कारतूस, चार मैगजीन के साथ उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के खटीमा में गिरफ्तार हुआ है। सेना के हथियार चोरी करने के बाद से जवान फरार चल रहा था। जवान के से पुलिस ने राइफल, कारतूस और मैगजीन समेत सारा सामान बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ असम में आर्म्स एक्ट और हथियार चोरी में मुकदमा दर्ज है। खटीमा पुलिस ने भी चोरी के सामान की बरामदगी का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया। पुलिस आरोपी को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने का प्रयास कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद बनबसा राजपूत रेजीमेंट के अधिकारियों ने भी जवान से पूछताछ की। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि वर्ष 2020 में बनबसा से भर्ती हुए मूल उत्तराखंड के बनलेख नंदकुली चम्पावत हाल डिग्री कॉलेज रोड चम्पावत निवासी सूरज चंद्र जोशी बंगाल इंजीनियर का जवान है।

यह भी पढ़ें -  धामी सरकार ने तीन साल में बिछाया सड़कों का जाल, 519 नई सड़कों और 195 सेतुओं का निर्माण किया गया

वह चार अक्तूबर को दीमापुर राशन छोड़ने जाने वाली 11 जवानों की टीम में शामिल था। इस दौरान जब वाहन डिंगिया एनएच पर था तो वह मय असलहा वाहन से कूद गया और फरार हो गया। उसके खिलाफ सेना ने बोरपत्थर जिला कार्वी एंगलॉग असम में हथियार चोरी और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था। हथियार चोरी के पांच दिन बाद सेना को फरार जवान की मोबाइल लोकेशन खटीमा मिली। सेना ने छुट्टी पर आए जवान से फोन पर संपर्क किया। छुट्टी पर आए जवान ने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। कोतवाल ने बताया कि मंगलवार रात को ही एसएसआई विनोद जोशी, बाजार चौकी प्रभारी पंकज महर के साथ खटीमा में सर्च अभियान चलाया गया।

रात लगभग साढ़े बारह बजे मुख्य चौक स्थित एक होटल से जवान सूरज को मय असलहे के गिरफ्तार कर लिया गया। जवान को बुधवार को न्यायालय में पेश कर दिया गया। शुरुआती पूछताछ में उसने एक मोबाइल गेमिंग एप के चलते कर्ज में होने की बात कही है। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में सेना के जवान ने बताया कि वह ऑनलाइन गेमिंग में बहुत रुपये हार गया, जिससे उस पर बहुत कर्ज चढ़ गया। उसे कुछ समझ नहीं आया तो वह हथियार के साथ ही भाग आया। हालांकि जवान की यह कहानी पुलिस के गले नहीं उतर रही है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। चम्पावत निवासी सूरज चंद्र जोशी 19 सितंबर को ही एक माह की छुट्टी काटकर वापस अपनी यूनिट लौटा था। 15 दिन बाद ही राशन छोड़ने दीमापुर जा रहे ट्रक से हथियार सहित कूदकर फरार होने और पांच दिन बाद खटीमा के होटल में रुकने की पुलिस जांच कर रही है। वह कल ही खटीमा पहुंचा था और पुलिस ने उसे रात में गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें -  रुद्रप्रयाग जिले को सीएम धामी ने दी करोड़ों की सौगात, कहा-जल्द लागू होगा सख्त भू-कानून

जवान इंसास राइफल जिसे लाइट मशीनगन (एलएमजी) भी कहते हैं, उसके साथ फरार हुआ था। यह थल सेना का प्रमुख हथियार है। इसके साथ ही 60 कारतूस और चार मैगजीन लेकर भागा था। जबकि जवान को यह अच्छी तरह मालूम है कि यह कितना बड़ा अपराध है। सूरज के दो और भाई हैं। बड़ा भाई भी सेना में तैनात है, जबकि छोटा भाई और पिता चम्पावत में किराने की दुकान चलाते हैं। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि फरार जवान से सारे कारतूस, मैगजीन और राइफल बरामद कर ली गई है। इस मामले में असम पुलिस के आईओ कोर्ट से रिमांड लेकर पूछताछ करेंगे। जब तक असम पुलिस यहां नहीं पहुंचती, खटीमा पुलिस आरोपी जवान का रिमांड लेगी। खटीमा कोतवाली में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 35(106) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305