उत्तराखंड
नैनीताल हाई कोर्ट के झटके के बाद UKPSC Mains परीक्षा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, जानिए क्या है पूरा मामला..
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने 2024 की सम्मिलित राज्य सिविल और प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा (लिखित) को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 16 नवम्बर से 19 नवम्बर 2024 तक हरिद्वार और हल्द्वानी के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होने वाली थी, लेकिन उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड, नैनीताल द्वारा पारित एक निर्णय के बाद इसे स्थगित कर दिया गया है। विज्ञप्ति के अनुसार, उच्च न्यायालय ने रिट याचिका संख्या 704 (एस०/ बी०) 2024 में हिमांशु तोमर बनाम उत्तराखण्ड राज्य मामले में दिनांक 14 नवम्बर 2024 को आदेश दिया। आयोग ने इस आदेश के अनुपालन में परीक्षा की तिथियों को अग्रिम आदेशों तक स्थगित करने की घोषणा की है। आयोग ने यह भी बताया कि नई तिथि की सूचना शीघ्र ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट और समाचार पत्रों के माध्यम से जारी की जाएगी।
यह स्थगन परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है, और वे आगामी अपडेट के लिए आयोग की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया है। बृहस्पतिवार को आयोग ने इसकी सूचना जारी कर दी। आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा 16 से 19 नवंबर के बीच आयोजित की जानी थी। इसके प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके थे। इस बीच हाईकोर्ट में दायर याचिका पर आए आदेश के क्रम में आयोग ने परीक्षा स्थगित कर दी है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, 16 से 19 नवंबर के बीच हरिद्वार व हल्द्वानी के विभिन्न केंद्रों पर होने वाली परीक्षा की नई तिथि की जानकारी जल्द ही वेबसाइट व समाचार पत्रों के माध्यम से जारी की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com