Connect with us

चाय छानने के बाद कूड़ेदान में फेंक देते हों चायपत्ती, जानिए इसे फिर से इस्तेमाल करने के तरीके 

lifestyle

चाय छानने के बाद कूड़ेदान में फेंक देते हों चायपत्ती, जानिए इसे फिर से इस्तेमाल करने के तरीके 

सर्दी हो या गर्मी चाय पीना हर भारतीय का फेवरेट ड्रिंक है। कोई खुशखबरी है या फिर तबीयत नासाज है तो भी लोग एक कप चाय की डिमांड जरूर करते हैं। चाय के दीवाने एक प्याली चाय के लिए मीलों का सफर भी तय कर लेते हैं। सर्दी के मौसम में शरीर को गर्म करने के लिए लोग खूब चाय का सेवन करते हैं। इससे चाय की खपत भी दोगुनी हो जाती है। चाय छानने के बाद हम चाय पत्ती कूड़ेदान में फेंक देते हैं।  हालांकि, आज की इस खबर में हम आपको चाय पत्ती के इस्तेमाल और इसके फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप चाय की बची चायपत्ती को भी उपयोग में ला सकते हैं और इसे फिर से इस्तेमाल में ला सकती हैं। आइए जानते हैं।

यह भी पढ़ें -  क्या आप भी करते हैं इंस्टेंट नूडल्स का अधिक सेवन, तो हो जाए सावधान, सेहत को पहुंचा सकता है नुकसान 

खाद के रूप में करें यूज

आप चाय पत्ती को खाद के रूप में भी यूज कर सकते हैं। बता दें कि चाय पत्ती में टेनिक एसिड की मौजदूगी होती है। साथ ही कुछ ऐसे न्यूट्रिएंट भी होते हैं, जो मिट्टी को उपजाऊ बनाने में काफी मददगार होते हैं। यह एक तरह से नेचुरल फर्टिलाइजर होता है। जैसे ही चायपत्ती मिट्टी में जाकर सड़ जाती है और उसमें मिल जाती है तो अपने न्यूट्रिएंट को मिट्टी में छोड़ते जाती है।

यह भी पढ़ें -  इन आदतों से पड़ता है सेहत पर बुरा असर, सेहतमंद रहने के लिए अपनी दिनचर्या में करें सुधार

इंफेक्शन से करता है बचाव

पौधों में अक्सर फंगल इंफेक्शन फैलने का खतरा बना रहता है। ऐसे में अगर आप बची हुई चायपत्ती को बाल्टी में भरकर इसका छिड़काव अपने गार्डन एरिया में करते हैं तो पौधों में लगने वाले फंगल इंफेक्शन से छुटकारा मिल जाता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

बदबू को करें दूर

अगर आपके फ्रिज से बदबू आने की समस्या बनी रहती है आप इसे बची हुई चायपत्ती से दूर कर सकते हैं। इसके लिए आप बची हुआ चायपत्ती को एक कॉटन के कपड़े में लपेटकर रखें और कुछ दिन इसे पड़े रहने दें। इससे प्याज और लहसुन की बदबू मिनटों में चली जाती है।

यह भी पढ़ें -  ज्यादा वजन बढ़ना स्वास्थ्य के लिए होता है खतरनाक, आइए जानते हैं वेट लॉस करने के उपाय 

स्किन के लिए है बहुत फायदेमंद

बची हुई चाय पत्ती स्किन के लिए भी काफी कारगर होती है। इससे एक खास स्क्रब भी बनाया जा सकता है। यही नहीं, इसे आप फेसवॉश की तरह भी यूज कर सकते हैं। साथ ही यह सनबर्न से भी काफी राहत देता है। बची हुई चाय पत्ती से आप फेस मास्क भी बना सकते हैं।

(साभार)

Continue Reading

More in lifestyle

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305