Connect with us

आखिरकार 21 साल का टूटा रिकॉर्ड, भाजपा प्रदेश में बहुमत के साथ उत्तराखंड में दोबारा बनाने जा रही सरकार

उत्तराखंड

आखिरकार 21 साल का टूटा रिकॉर्ड, भाजपा प्रदेश में बहुमत के साथ उत्तराखंड में दोबारा बनाने जा रही सरकार

उत्तराखंड में आखिरकार 21 साल का टूटा रिकॉर्ड टूट ही गया है. भाजपा प्रदेश में बहुमत के साथ उत्तराखंड में दोबारा सरकार बनाने जा रही है. हालांकि, 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के सीएम पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए हैं, लेकिन भाजपा को बहुमत मिला है.

भाजपा 47 सीटों में जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि 18 सीटों में कांग्रेस जीती है. दो सीटों में निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं, जबकि एक-एक सीट में कांग्रेस और बीएसपी उम्मीदवार आगे हैं. हर बार के चुनावों में कुछ नए मिथक बनते हैं जबकि कुछ मिथक टूटते भी हैं. साल 2022 का चुनाव भी इन मिथकों का बनने और टूटने के लिए जाना जाएगा.

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने हल्द्वानी में सिटी बस सेवा का किया शुभारंभ

इस बार सबसे बड़ा मिथक सत्ताधारी दल के फिर नहीं जीतने का टूटा है, भाजपा ने शानदार जीत दर्ज करते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है.दूसरी तरफ सीएम पुष्कर सिंह धामी की हार से मुख्यमंत्री की हार का मिथक एक बार फिर जिंदा हो गया है. आने वाले चुनावों में इन मिथकों की खूब गूंज रहेगी.

भाजपा ने उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाकर, साबित किया है कि सत्ता विरोधी रुझान से अपने काम और संगठन के दम पर पार पाया जा सकता है.इसी के साथ पार्टी ने सत्ता में रहकर जीत न पाने का चार बार से चला आ रहा मिथक भी झुठला दिया है.

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी से पिथौरागढ़ तक बरस सकते हैं बादल, मौसम विभाग का अलर्ट

इससे पहले हर बार सरकार में रहकर चुनावों में जाने वाली पार्टी को हार का सामना करना पड़ता था. माना जाता था कि छोटे राज्यों में किसी भी दल के लिए मतदाताओं की उम्मीदों पर खरा उतरना मुमकिन नहीं है.लेकिन इस बार भाजपा ना सिर्फ जीती है बल्कि शानदार बहुमत के साथ सरकार में लौटी है.

यह भी पढ़ें -  आढ़त बाजार पुनर्विकास परियोजना पर एमडीडीए की समीक्षा बैठक, 3 नवंबर से भू-खंड आवंटन व नकद प्रतिकर कार्य प्रारंभ

ऐसा पहली बार हुआ है कि मंत्रीमंडल के ज्यादातर सदस्य फिर जीतने में कामयाब हुए हैं. साथ ही सिटिंग विधायक भी ज्यादातर जीत गए हैं. इस तरह एक मिथक पूरी तरह फेल साबित हुआ है.

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे
पार्टी/साल 2017 2012 2007 2002
बीएसपी – 03 08 07
भाजपा 57 31 35 19
कांग्रेस 11 32 21 36
एनसीपी – – – 01
यूकेडी – 01 03 04
निर्दलीय 02 03 03 03
कुल 70 70 70 70

Ad Ad
Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305