Connect with us

केंद्रीय विद्यालय दाखिले हुए शुरू, कक्षा 11वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं के लिए प्रवेश, ऐसे करें आवेदन

उत्तराखंड

केंद्रीय विद्यालय दाखिले हुए शुरू, कक्षा 11वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं के लिए प्रवेश, ऐसे करें आवेदन

केंद्रीय विद्यालय दाखिले: केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा दो और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए दाखिले शुक्रवार, आठ अप्रैल से शुरू हो गए हैं. अपने नौनिहालों को केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाने के लिए इच्छुक अभिभावक केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. माता-पिता द्वारा केवीएस प्रवेश प्रक्रिया पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म जमा किए जा सकते हैं. बच्चों का केवीएस में दााखिला कराने की इच्छा रखने वाले सभी अभिभावकों को आधिकारिक वेबसाइट पर बताए गए प्रवेश संबंधी विस्तृत मानदंडों का अनुसरण करना चाहिए.

केवीएस में कक्षा दो और उससे ऊपर की कक्षाओं में दाखिले के लिए प्रवेश प्रक्रिया लगभग एक सप्ताह तक चलेगी. उम्मीदवारों को यह ध्यान देना चाहिए कि कक्षा 11वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं के लिए प्रवेश किया जाएगा. केवीएस की वेबसाइट पर पंजीकरण प्रक्रिया 16 अप्रैल, 2022 को समाप्त होगी, जिसके बाद मेरिट सूची जारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें -  झारखंड में CM धामी ने परिवर्तन सभा को संबोधित किया, कांग्रेस पर साधा निशाना

आवेदन करने से पहले अभिभावकों को आवेदन प्रक्रिया संबंधी दस्तावेजों को तैयार कर लेना चाहिए. आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेजों की जानकारी यहां दी जा रही है. इनमें बच्चे की स्कैन की गई तस्वीर, जन्म प्रमाण पत्र, श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो) और मूल निवास का प्रमाण आदि जरूरी है, साथ ही अगर बच्चा बड़ा है तो उसके आधार कार्ड की भी जरूरत पड़ सकती है.

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना संवार रही युवाओं का भविष्य, प्रशिक्षण पूरा करने से पहले ही सभी 15 युवाओं को मिल चुका है ऑफर लेटर

यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि केवीएस प्रवेश नियमावली में उल्लेख है कि प्रवेश के दिशा-निर्देशों के अनुसार, छात्रों को प्राथमिकता के क्रम में प्रवेश दिया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन करने लिए यहां खबर में नीचे दी गई चरण-दर-चरण प्रक्रिया का अनुसरण कर सकते हैं.

KVS Admissions 2022 के लिए कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट- kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट पर खुद को पंजीकृत करें, फिर आपको एक लॉगिन कोड प्राप्त होगा.
इस लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके, केवीएस प्रवेश 2022 के लिए आवेदन पत्र भरें.
आपके द्वारा आवेदन पत्र जमा करने के बाद, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक यूनीक एप्लीकेशन सबमिशन कोड भेजा जाएगा.
इस संदेश में आवश्यक दस्तावेजों की सूची भी होगी. इसके आधार पर दस्तावेज अपलोड कर दें.
आवेदन पत्र की एक प्रति प्रिंट करें और केवीएस में दाखिले के समय आवश्यक दस्तावेज जमा करने के लिए एक साथ रखें.

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305