उत्तराखंड
टिहरी में पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के दौरान हुआ हादसा, 25 फिट से गिरा पायलट
नई टिहरी में पैराग्लाइडिंग एक्रो एंड एसआईवी प्रतियोगिता में रोमांच की उड़ान भर रहे थे। तभी एक हादसा हो गया और एक पायलट घायल हो गया। जिससे उसे एम्स की ओर से शुरू की गई निशुल्क हेली एंबुलेंस सेवा से एम्स ले जाया गया। मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग 2 बजे हार्दिक उम्र 42 निवासी करनाल हरियाणा ने प्रतापनगर से टेक ऑफ किया, लेकिन वह थोड़ी देर बाद 25 फिट की ऊंचाई से गिर गए। हार्दिक की कमर में चोट लगी है। वहां मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने उसका रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार दिया। पायलट को अस्पताल भेजने के लिए हेली एंबुलेंस सेवा बुलाई गई। हेली सेवा से एम्स भेजा गया। वहां उसकी स्थिति सामान्य बताई गई है। बता दें कि इस चैपिंशनशिप में करीब 30 विदेशी पायलट और देश के लगभग 150 पायलट प्रतिभाग कर रहे हैं। एक्रो पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप के पहले दिन टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने भी पैराग्लाइडिंग की।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com