उत्तराखंड
बीजेपी संगठन के सामने आज ही होगी महेश नेगी की पेशी
देहरादून– बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बीजेपी के 4 विधायकों को पार्टी के सम्मुख पेश होने का आदेश दिया है हालांकि चारों विधायकों को 24 अगस्त को मिलने के लिए कहा गया था लेकिन द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी इतवार यानी 23 अगस्त को ही संगठन के समक्ष पेश होंगे आपको बता दें महेश नेगी पर एक युवती के यौन शोषण और अवैध पिता होने के गंभीर और बेहद संवेदनशील आरोप लगे हैं जिसके चलते कांग्रेस ने भी संगठन और विधायक को खेलना शुरू कर दिया है ऐसे में बीजेपी के पास इस मामले में बैकफुट पर रहने यह खामोश रहने के अलावा कोई चारा नहीं रह गया बंशीधर भगत साफ कह चुके हैं कि पार्टी के सिद्धांतों में महिलाओं का सम्मान सबसे ऊपर है किसी भी तरह की अंतिम राय बनाने और कार्यवाही करने से पूर्व पार्टी नेगी को अपना पक्ष रखने का मौका दे रही है साफ है एक तरफ पुलिस यौन उत्पीड़न के मामले में उनके साथ सख्त रवैया अपनाए हुए हैं वहीं दूसरी तरफ पार्टी से भी उनको कोई राहत या मदद नहीं मिलती दिख रही है माना जा रहा है पार्टी अगर महेश नेगी के जवाबों से संतुष्ट ना हुई तो कुछ कड़ी कार्रवाई भी कर सकती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com