Connect with us

Kedarnath में बिना चालक के दौड़ा ट्रैक्टर, तंबू में बैठे श्रद्धालुओं तक पहुंचा..मची हफरा तफरी

उत्तराखंड

Kedarnath में बिना चालक के दौड़ा ट्रैक्टर, तंबू में बैठे श्रद्धालुओं तक पहुंचा..मची हफरा तफरी

केदारनाथ धाम में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां कूड़ा-कचरा उठाने वाले एक ट्रैक्टर के साथ किसी ने छेड़खानी कर दी. जिसके बाद ढलान में खड़ा ट्रैक्टर तेजी से नीचे की ओर दौड़ने लगा. इस दौरान पैदल रास्ते में लगाये गये टेंटों के भीतर ट्रैक्टर का आगे का पहिया घुस गया. इसके बाद ट्रैक्टर उस स्थान पर पलट गया. टेंट के भीतर आराम कर रहे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोग टेंट से बाहर आकर भागने लगे. गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.बीते मंगलवार को केदारनाथ धाम में गोल चबूतरे के पास ढलान पर एक ट्रैक्टर खड़ा था. सफाई कर्मचारी ट्रैक्टर में कूड़ा-कचरा भर रहे थे. इसी दौरान किसी अंजान व्यक्ति ने खड़े ट्रैक्टर में छेड़खानी कर दी. इससे ढलान में खड़ा ट्रैक्टर सीधे नीचे की तरफ दौड़ने लगा. इस दौरान टेंट के भीतर ट्रैक्टर का एक टायर चला गया।

यह भी पढ़ें -  169 दिव्यांगजनों को मुफ्त मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरित

ये देख टेंट के भीतर आराम कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. ट्रैक्टर पलटने की जोर की आवाज सुनने के बाद टेंटों के भीतर रह रहे यात्री तेजी से बाहर आकर भागने लगे. गनीमत रही कि ट्रैक्टर टेंट के भीतर नहीं घुसा, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. नगर पंचायत केदारनाथ के अधिशासी अधिकारी चन्द्रशेखर चौधरी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. दरअसल केदारनाथ में चल रहे निर्माण कार्यों के लिए वहां भारी मशीनें और वाहन भेजे गए हैं. साफ सफाई के लिए भी ट्रैक्टर यहां लाए गए हैं. गनीमत रही कि ट्रैक्टर तंबू के अंदर नहीं घुसा. उस समय उन तेंबुओं में 15 से अधिक लोग विश्राम कर रहे थे. ट्रैक्टर के ड्राइवर को इस लापरवाही के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305