Connect with us

काटगोदाम में स्पा सेंटर के नाम पर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, आरोपी अरेस्ट

उत्तराखंड

काटगोदाम में स्पा सेंटर के नाम पर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, आरोपी अरेस्ट

Haldwani news: एक बार फिर शहर के स्पा सेंटरों मंे पर पुलिस ने कार्यवाही की है। इससे पहले भी कई स्पा सेंटरों में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। अब खबर काठगोदाम क्षेत्र से है। जहां सैक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस ने प्लान बी स्पा में छापा मारा। मौके पर पलिस को सबूत ही नहीं काॅलगर्ल भी मिल गई। साथ ही पुलिस की छापेमारी में रिसेप्शनिस्ट मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कमरे से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। काठगोदाम पुलिस ने एक महिला व पुरुष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं इस गिरोह की सरगना महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा बस हादसा: मृतकों की संख्या पहुंची 38, दो ARTO निलंबित..राहत और बचाव कार्य जारी

पुलिस के अनुसार काठगोदाम पुलिस टीम में स्पा सेंटरों और होटल में सत्यापन कर रही थीे। तभी नैनीताल रोड स्थित प्लान बी स्पा में सैक्स रैकेट की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस टीम ने प्लान बी में छापेमारी कर दी। जैसे ही पुलिस अंदर पहुंची तो रिशेप्सन पर बैठा युवक मौके से फरार हो गया। अचानक हुई छापेमारी से स्पा सेंटर में हड़कंप मच गया। डर से स्पा सेंटर में मौजूद युवतियां एक कमरे में दुबक गईं।

यह भी पढ़ें -  सीएम योगी आदित्‍यनाथ को मिली धमकी, 10 दिन में इस्‍तीफा दो नहीं तो बाबा सिद्दीकी की तरह मारेंगे

पुलिस ने जब कमरों की तलाश की तो एक कमरे में रखे बेड के गद्दे के नीचे से गर्भ निरोधक वस्तुएं और दवाओं के खाली रैपर मिले, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया। तभी दूसरे कमरे में पुलिस को पांच लड़कियां मिली। जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्हांेने बताया कि वह काठगोदाम निवासी अंजू गुप्ता और फरीदाबाद हरियाणा निवासी अरुण गुलाटी पुत्र हरविंदर गुलाटी के कहने पर स्पा में काम कर रहे है। इस काम में महिला व अरुण ग्राहकों से डील करते है। काम का पैसा रिशेप्सन पर ही जमा हो जाता है। पुलिस कालगर्लाें की काउंसिलिंग करा रही है। वहीं काठगोदाम निवासी सरगना अंजू गुप्ता पत्नी दीपक गुप्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहसल दूसरे आरोपी अरुण गुलाटी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इस दौरान पता चला कि विगत 30 मई के बाद से स्पा में आने वाले लोगों का कोई लेखा-जोखा रजिस्टर में दर्ज नहीं था।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305