Connect with us

भंजराड़ू-शहवा मार्ग पर दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, छह लोगों की मौत

देश

भंजराड़ू-शहवा मार्ग पर दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, छह लोगों की मौत

पहाड़ी से गिरे विशाल पत्थर के कारण हुआ दर्दनाक हादसा 

चंबा। हिमाचल प्रदेश के भंजराड़ू-शहवा-भड़कवास मार्ग पर  एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सफेद रंग की स्विफ्ट कार पर अचानक पहाड़ी से एक विशाल पत्थर गिरा, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर साउआ पधरी के समीप करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

यह भी पढ़ें -  राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला , कहा- ‘वोट चोरी लोकतंत्र के साथ सबसे बड़ा धोखा’

हादसे में जान गंवाने वालों में एक ही परिवार के चार सदस्य—राजेश कुमार (40), उनकी पत्नी हंसो (36), बेटी आरती (17) और बेटा दीपक (15)—शामिल हैं। इनके साथ रिश्तेदार राकेश कुमार (44) और चालक हेम पाल (37) की भी मौत हो गई। सभी मृतक चंबा जिले के अलग-अलग गांवों के निवासी थे।

स्थानीय ग्रामीणों ने चीख-पुकार सुनते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। राहत टीमों और ग्रामीणों ने मिलकर कठिन प्रयासों के बाद शवों को गहरी खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के अनुसार, सभी शवों का पोस्टमार्टम  सिविल अस्पताल तीसा में किया जाएगा और बाद में परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  मध्य प्रदेश में बाढ़ और बारिश का कहर जारी, अब तक 252 लोगों की मौत

जानकारी के अनुसार, मृतक राजेश कुमार जेबीटी अध्यापक थे और वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय बुलवास में तैनात थे।

Continue Reading

More in देश

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305