Connect with us

दून अस्पताल की चौथी मंजिल पर चढ़ा सिरफिरा, मोबाइल चोरी होने पर दी कूदने की धमकी

उत्तराखंड

दून अस्पताल की चौथी मंजिल पर चढ़ा सिरफिरा, मोबाइल चोरी होने पर दी कूदने की धमकी

राजधानी देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की चौथी मंजिल में शुक्रवार को एक युवक चढ़ गया और हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगा। जिससे हड़कंप मच गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया। बताया जा रहा है कि युवक का मोबाइल अस्पताल में किसी ने चोरी कर लिया। उसने आरोप लगाया कि पुलिस ने चोर को नहीं पकड़ा। युवक का कहना है कि जब तक उसका मोबाइल नहीं मिलेगा तब तक वह भवन से नीचे नहीं उतरेगा। करीब दो घंटे चले ड्रामे के बाद युवक को पुलिस ने पकड़कर नीचे उतारा।

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय विद्यालय देहरादून में आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने बताया कि युवक उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी का रहने वाला युवक जिसका नाम हर्ष है। वह देहरादून घूमने आया था। अचानक तबीयत खराब होने पर उसे दिक्कत महसूस हुई। उसे कोई शख्स एम्बुलेंस दून अस्पताल लेकर आया। युवक की तबीयत खराब होने से उसे अपने फोन का ध्यान नहीं रहा। युवक का कहना है कि वह उसका मोबाइल और सामान ले गया है। जिसे लेकर उसमे इमरजेंसी में हंगामा किया। मोबाइल न मिलने पर नीचे कूदने की धमकी दी। जिस पर अस्पताल में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते अस्पताल के अंदर कई तमाशबीन भी जुट गए। पुलिस–एसडीआरएफ भी मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद एक अधिवक्ता और दो लड़कियों ने युवक को बातों में उलझाकर पैराफीट से खींचा।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305