उत्तराखंड
इंटरनेट मीडिया पर चल रही चर्चा को लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान, मेरे खिलाफ कुछ लोग कर रहें षड्यंत्र…
देहरादून: भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सोशल मीडिया पर तैर रही एक खबर से आहत हैं। ब्रेकिंग न्यूज की शैली में बने वीडियो में कहा गया है कि त्रिवेंद्र के साथ भाजपा के 20 विधायक कांग्रेस की सरकार बनाने जा रहे हैं। त्रिवेंद्र ने फौरन इसे अफवाह बताते हुए कहा कि यह उनके खिलाफ सुनियोजित साजिश है और इसे किसी न किसी का संरक्षण भी है। संरक्षण की बात कहकर उन्होंने किसी नेता का नाम लिए बगैर परोक्ष रूप से निशाना भी साधा है।
त्रिवेंद्र 20 विधायकों के साथ मिलकर कांग्रेस की सरकार बनाने का वीडियो तेजी से फैला। इससे नाराज त्रिवेंद्र ने कहा कि एक डेढ़ माह पहले भी कुछ तत्वों ने इसी प्रकारका दुष्प्रचार किया था यह एक बड़ा षडयंत्र है, इन तत्वों को किसी का संरक्षण भी प्राप्त है। वह पार्टी के समर्पित सिपाही हैं। भला ऐसा कोई सोच भी कैसे सकता है ? जिस प्रकार की खबरें लगातार फैलाई जा रही हैं, उन्हें गंभीरता से लिया जा रहा है। साजिश में शामिल लोगों का पता लगाकर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई गंभीरता से पर विचार किया जा रहा है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी ऐसी खबरों को फर्जी करार दिया। उन्होंने कहा- मैने वह वीडियो नहीं देखा और न हीं इस प्रकार की अफवाहों को गंभीरता से लिया जाता है। त्रिवेंद्र रावत भाजपा को प्रदेश में खड़ा करने वाले व्यक्ति हैं। उनके बारे में ऐसा सोचना भी गलत है। यह साजिश है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com