Connect with us

8th Pay Commission: खुशी से झूम उठेंगे केंद्रीय कर्मचारी, DA बढ़ने का काउंटडाउन हुआ शुरू

उत्तराखंड

8th Pay Commission: खुशी से झूम उठेंगे केंद्रीय कर्मचारी, DA बढ़ने का काउंटडाउन हुआ शुरू

केंद्र सरकार इस बार होली के मौके पर केंद्र सरकार के कर्मचारियों को फेस्टिवल पर खुशखबरी दे सकती है. इस बार होली 8 मार्च की है और थोड़ ही दिन इसमें बचे हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार होली के दौरान कर्मचारियों के लिए डीए बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है. जब श्रम मंत्रालय 28 फरवरी को अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (एआईसीपीआई) संख्या जारी करेगा तो आगामी महंगाई भत्ता (DA) वृद्धि के बारे में एक संकेत भी दे सकता है.

यह भी पढ़ें -  धामी कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए उनके दैनिक स्टाइपेंड का निर्धारण करने के लिए केवल AICPI सूचकांक का उपयोग किया जाता है. समग्र रूप से देश और 88 केंद्रों को सूचकांक में शामिल किया गया था. AICPI प्रत्येक माह के अंतिम कार्य दिवस पर जारी किया जाता है. दिसंबर 2022 में एआईसीपीआई के आंकड़े 132.3 थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्यूचर इंडेक्स (जनवरी 2022 के लिए) बढ़ने पर महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ जाएगा. नतीजतन, डीए अपने वर्तमान 38 प्रतिशत से बढ़कर 41 प्रतिशत हो जाएगा.

यह भी पढ़ें -  देहरादून एयरपोर्ट पर अमेरिकी नागरिक के बैग से मिला सेटेलाइट फोन, मुकदमा दर्ज

अगर सरकार डीए में 3% बढ़ोतरी की घोषणा कर इसे 41% कर दे तो कितना वेतन बढ़ेगा? आइए जानते हैं.

अगर न्यूनतम बेसिक सेलरी 18,000 रुपये लेते हैं तो…

यदि डीए 41% तक बढ़ा दिया जाता है = 7,380 रुपये/माह

मौजूदा 38% डीए = 6,840 रुपये/माह

वेतन में 900 रुपये प्रति माह की वृद्धि (7,380 रुपये माइनस 6,840 रुपये)

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश-बदरीनाथ NH पर डिवाइडर तोड़ टीले में जाकर अटका सेना का वाहन, बाल-बाल बची 21 जवानों की जान

वार्षिक वेतन वृद्धि 900 X 12 = 10,800 रुपये

मिनिमम बेसिक सैलरी 56,900 रुपये लेते हैं तो..

मिनिमम बेसिक सैलरी 56,900 रुपये लेते हैं तो…

यदि डीए 41% तक बढ़ा दिया जाता है = 23,329 रुपये/माह

मौजूदा 38% डीए = 21,622 रुपये/माह

वेतन में 1,707 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी (23,329 रुपये माइनस 21,622 रुपये)

वार्षिक वेतन वृद्धि 1,707 X 12 = 20,484 रुपये

 

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305