सरकार फैसला
7th Pay Commission: होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के जानिए क्या है ये 5 बड़े अपडेट
केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत सरकार की तरफ से महंगाई भत्ता (DA) / महंगाई राहत (DR) में इजाफे के साथ ही एचआरए पर जल्द बड़ा ऐलान होने की उम्मीद है. सरकार की तरफ से इन सभी पर होली से पहले बड़ी घोषणा की जा सकती है.
सरकार की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउसमेंट नहीं किया गया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर जल्द घोषणा हो सकती है. इस बीच कुछ राज्य सरकारों ने कर्मचारियों की वेतन वृद्धि पर रुख साफ कर दिया है. आइए जानते हैं 5 बड़े अपडेट, जिनके बारे में हर सरकारी कर्मचारी को पता होना चाहिए.
सरकार की तरफ से जल्द केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने पर ऐलान हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिटमेंट फैक्टर में बदलाव होने से कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में इजाफा होगा. कई कर्मचारी संघों ने अनुरोध किया है कि सरकार फिटमेंट फैक्टर को 2.57 से बढ़ाकर 3.68 फीसदी कर दिया जाए. सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय मंत्रिमंडल की तरफ से महंगाई भत्ते के एरियर के तौर पर 2 लाख रुपये तक के वन टाइम सेटलमेंट को हरी झंडी दी जा सकती है. अगर इस पर सहमति बनी तो कर्मचारियों के खाते में 18 महीने का डीए एरियर आ जाएगा.
अगर सरकार की तरफ कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर 2.57 प्रतिशत से बढ़ाकर 3.68 प्रतिशत किया जाता है तो इससे बेसिक पे में इजाफा होगा. फिटमेंट फैक्टर बढ़ने पर कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में 8 हजार रुपये की बढ़ोतरी होगी. यानी 18000 रुपये सैलरी बढ़कर 26000 रुपये हो जाएगी.केंद्रीय कर्मचारियों का डीए सरकार की तरफ 3 % तक बढ़ाकर 34% किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार इस बारे में होली से पहले आधिकारिक रूप से ऐलान कर सकती है. ओडिशा राज्य सरकार ने भी कर्मचारियों के डीए और डीआर में इजाफा किया है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com