Connect with us

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

उत्तराखंड

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

ध्वजारोहण, परेड, झांकियां और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजा गणतंत्र दिवस समारोह

जिलाधिकारी ने जनपद मुख्यालय में किया ध्वजारोहण, उत्कृष्ट कार्मिकों को सम्मानित करते हुए परेड की ली सलामी

जिलाधिकारी ने दिलायी संविधान की शपथ, प्रथम सीडीएस बिपिन रावत और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए पौड़ी में हर्षोल्लास से मना गणतंत्र दिवस

पौड़ी। कंडोलिया मैदान में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने प्रतिभाग किया। उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। आम जनता और स्कूली बच्चों की बढ़-चढ़कर सहभागिता ने पूरे कार्यक्रम को उत्साह, ऊर्जा और जनजागरण का सशक्त प्रतीक बना दिया। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने 9ः30 बजे कलेक्ट्रेट में, एसएसपी सर्वेश पंवार ने पुलिस लाइन, अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल उत्तम सिंह चौहान ने आयुक्त कार्यालय तथा मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने विकास भवन में ध्वजारोहण किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न तहसील, विकासखंडों तथा समस्त कार्यालयों में भी ध्वजारोहण किया गया।

कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम ने जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित अधिकारियों व कार्मिकों को संविधान की शपथ भी दिलायी। उन्होंने कहा कि गणतंत्र के 77वें वर्ष में प्रवेश के साथ आत्ममंथन आवश्यक है कि अब तक क्या उपलब्धियाँ मिलीं और आगे किन लक्ष्यों को प्राप्त करना है। उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों से ईमानदारी, निष्ठा व जिम्मेदारी के साथ समयबद्ध कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने आह्वान किया कि प्रशासन मानव केंद्रित होना चाहिए, ताकि आमजन के कार्य समय पर पूरे हों और जनता को योजनाओं का अधिकाधिक लाभ मिले।

यह भी पढ़ें -  लोकतंत्र की मजबूती प्रशासनिक पारदर्शिता और जनसेवा से संभव- डीएम

उन्होंने कहा कि लक्ष्यों को स्पष्ट कर योजनाबद्ध ढंग से कार्य करने और निरंतर समीक्षा करने से कार्यों की गुणवत्ता बढ़ती है तथा प्रशासनिक व्यवस्था मजबूत होती है। साथ ही उन्होंने जनपद में हो रहे सराहनीय कार्यों का उल्लेख करते हुए सभी से देश, जनपद और शहर के विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य करने की अपील की।

कंडोलिया मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस के जवानों व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में एएसपी संचार अनूप काला ने जिलाधिकारी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया तथा परेड का नेतृत्व किया। जिलाधिकारी ने परेड का निरीक्षण किया तथा झांकियों की सलामी ली। विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गयी झांकियों व स्कूली छात्र छात्राओं ने देशभक्ति कार्यक्रमों से रंगारंग प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। श्रीनगर के मार्शल स्कूल द्वारा मशकबीन की धुनों पर प्रस्तुत किया गया बेड़ू पाको बारामासा दर्शकों को पर्वतीय संस्कृति की मनोरम छवि की ओर ले गया। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की झांकी ने लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान, ग्राम्य विकास विभाग ने द्वितीय स्थान तथा वन विभाग की झांकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें -  देहरादून में 77वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में, सीडीओ ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

कंडोलिया में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिवस लोकतंत्र, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और संवैधानिक मूल्यों का प्रतीक है। उन्होंने पौड़ी को संघर्षों की ऐतिहासिक धरती बताते हुए यहाँ गणतंत्र दिवस मनाने को गर्व का विषय बताया। अगस्त माह में आयी आपदा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि 368 गांवों से एक साथ हानि की सूचनाएं मिलीं, लेकिन क्षेत्रवासियों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के आपसी समन्वय से त्वरित राहत कार्य किए गए और सभी ने एकजुट होकर चुनौती का सामना किया।

जिलाधिकारी ने दूरस्थ क्षेत्रों में महिलाओं के साहस, परिश्रम और संघर्ष की सराहना करते हुए कहा कि महिलाएं विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर हैं और पिरूल वैल्यूएशन, कृषि, नर्सरी व मत्स्य पालन जैसे क्षेत्रों में अहम भूमिका निभा रही हैं। जिलाधिकारी ने “जन-जन की सरकार” कार्यक्रम के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों की समस्याओं के त्वरित समाधान की जानकारी दी तथा जनपद में चल रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है और जनसहयोग से जनपद निरंतर प्रगति करता रहेगा।

यह भी पढ़ें -  जेल दिवस पर अधीक्षक ने दिया सुधार, आत्मनिर्भरता और पुनर्वास का संदेश

कार्यक्रम के पश्चात जिलाधिकारी ने सीडीएस पार्क में देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। साथ ही कंडोलिया स्थित गांधी पार्क में जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया।

कार्यक्रम में स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष रचना बुटोला, नगर पालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी, ब्लॉक प्रमुख अस्मिता नेगी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, डीएफओ गढ़वाल महातिम यादव, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी, पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, डीएसटीओ राम सलोने, सीओ पुलिस तुषार बोरा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित डुबरिया, जिला परिवीक्षा अधिकारी अरविंद कुमार, जिला निबंधक सहकारिता सौरभ कुमार, जिला खेल अधिकारी जयबीर रावत, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष जसपाल नेगी, यशपाल बेनाम, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चे व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad
Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305