उत्तराखंड
हेलीकॉप्टर क्रैश में 7 लोगो के नाम की हुई पुष्टि, बर्फबारी के बीच मौत की उड़ान
केदारनाथ हादसे की तस्वीरें बेहद खौफनाक है. ये हादसा ऐसा था कि हेलिकॉप्टर के परखच्चे उड़ गए। डेड बॉडीज जहां-तहां बिखरे पड़े हुए हैं। घटनास्थल पर कोहरा है और बादल छाए हुए हैं, इसके अलावा बर्फबारी भी हो रही है। रेस्क्यू टीम ने घटना में मृत लोगों के शव को वहां से निकालना शुरू कर दिया है।
केदारनाथ में हेलिकॉप्टर हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इसमें एक पायलट और 6 पैसेंजर शामिल हैं। ये हेलिकॉप्टर केदारनाथ से तीर्थयात्रियों को लेकर गुप्तकाशी की ओर जा रही थी। तभी केदारनाथ धाम से 2 किलोमीटर की दूरी पर गरूड़चट्टी के पास खराब मौसम की वजह से ये हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया।
माना जा रहा है कि हादसा फॉग और पुअर विजिबिलिटी की वजह से हुआ है, पहले हेलिकॉप्टर किसी स्थान पर टकरा गई फिर इसमें ब्लास्ट हो गया। क्रैश बेहद ही खतरनाक था। हेलिकॉप्टर के गिरते ही ईंजन धधक उठा और हेलिकॉप्टर में ब्लास्ट हो गया। इस वजह से हेलिकॉप्टर में बैठे लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तस्वीरों में जो मलबा दिखा है वो बेहद डरावना है।
मरने वालों के नाम
- पूर्वा रामानुज
- कृति
- उर्वी
- सुजाता
- प्रेम कुमार
- काला
- पायलट अनिल सिंह
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com