उत्तराखंड
चारधाम यात्रा 2022: नही होगी पर्यटकों को कोई परेशानी, मिलेगी फ्री स्वास्थ्य सेवाएं
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिग्मा हेल्थ केयर द्वारा चारधाम यात्रा मार्ग पर शुरू की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का फ्लैग आफ किया। सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए कटिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग पर यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिग्मा हेल्थ केयर इस कार्य मे सरकार को सहयोग करेगा। सिग्मा के अधिकारियों ने कहा कि यात्रा रुट पर सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर द्वारा चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं के माध्यम से जनसेवा का सराहनीय कार्य किया जाता रहा है। उनके द्वारा आगामी 06 माह तक सेवाएं दी जायेंगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष राज्य में चारधाम यात्रा में लाखों श्रद्धालु देवभूमि उत्तराखण्ड आयेंगे। सभी श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा पूरे इंतेजाम किये गये हैं। हमें चुनौतियों को अवसर में बदलना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए हर क्षेत्र में कार्य किये जा रहे हैं। समाज के योगदान से कार्यों में और अधिक आसानी होती है। मुख्यमंत्री ने सिक्स सिग्मा टीम द्वारा हाई एल्टीट्यूड क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों की सराहना की।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com