Connect with us

बागेश्वर में आसमान से गिरी आफत! आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 121 बकरियों की मौत

उत्तराखंड

बागेश्वर में आसमान से गिरी आफत! आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 121 बकरियों की मौत

कपकोट के पिछला दानपुर क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 121 बकरियों की मौत हो गई। मिश्रा दानपुर के गोगिना गांव के पशुपालकों ने अपनी बकरियों को चुगान के लिए लमतरा बुग्याल में छोड़ा था। मंगलवार की रात को आकाशीय बिजली गिरने से 10 पशुपालकों के 121 बकरियों की मौत हो गई। जिसमें ग्राम जोगिना लमतौरा बुग्याल में लगभग 121 बकरियाँ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मर गयी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर आया बड़ा अपडेट, ओबीसी आरक्षण के अध्यादेश को राज्यपाल ने दी मंजूरी

इसमें हर्ष सिंह पुत्र नरमल सिंह गोणिना 30, पान सिह पुत्र नरमल सिंह 30, सुनील सिंह पुत्र हर्ष सिंह 16, दुर्गा सिह पुत्र फते सिंह 20, वीर राम पुत्र लालू राम 07, भूपाल सिंह डा० खुसाल सिह 08, लक्ष्मण सिह पुत्र फते सिह 05, केशर सिह पुत्र भगवत सिह 02, हरमल सिंह पुत्र तेन सिह 01, नरेन्द्र सिंह पुत्र श्याम सिंह 02 बकरियों की मौत हो गई। कपकोट क्षेत्र के गोगिना गांव के भेड़ पालकों को आकाशीय बिजली ने भारी क्षति पहुंचाई है। इस आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 122 भेड़ें व बकरियां मारी गईं। इसकी सूचना क्षेत्रीय विधायक ने जिलाधिकारी को दी। उन्होंने प्रभावितों को तत्काल मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं और पशु चिकित्सकों की टीम गांव भेजने के लिए कहा है।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305