Connect with us

16 फरवरी दिन बुधवार: जानिए अपना राशिफल क्या कहते है आपके सितारे

उत्तराखंड

16 फरवरी दिन बुधवार: जानिए अपना राशिफल क्या कहते है आपके सितारे

Today Daily Rashifal and Panchang: दिनांक- 16 फरवरी 2022-

दिन – बुधवार
संवत्सर नाम – राक्षस
युगाब्दः- 5123
विक्रम संवत- 2078
शक संवत -1943
अयन – सौम्य (उत्तरायण)
गोल – याम्य (दक्षिण)
ऋतु – शिशिर
काल (राहु)- पूर्व दिशा
मास – माघ
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- पूर्णिमा
नक्षत्र – आश्लेषा
योग – शोभन
करण- भद्रा
दिशा शूल- उत्तर दिशा में
🌞सूर्योदय- 6:30
🌸आज का व्रत व विशेष :- माघी पूर्णिमा व्रत व स्नान .
🌹आने वाला व्रत व विशेष:- श्रीगणेश चतुर्थी (चौठ) व्रत- रविवार .
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 9:14 से 10:38 एवं 12:02 से 1:25 तक.
🌞पाक्षिक सूर्य— धनिष्ठा नक्षत्र में
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
बलि और सुग्रीव ऋक्षराज नामक वानर से उत्पन्न हुए थे.
🌚 राहु काल :- दिन के 12:02 से 1:37 बजे तक.

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी ने होमगार्ड्स स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺 सफलता के लिए संघर्ष करना पड़ता है साथ ही कठिन तपस्या और त्याग भी करना पड़ता है.

16 फरवरी का राशिफल

मेष: संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में चल रहा प्रयास फलीभूत होगा. शासन सत्ता का सहयोग रहेगा. किया गया पुरुषार्थ फलदायी होगा.

वृष: गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी. चल या अचल संपत्ति में वृद्धि होगी. व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. रचनात्मक कार्य में प्रगति होगी. पारिवारिक संबंध मधुर होंगे.

मिथुन: आर्थिक मामलों में प्रगति होगी. किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा. दूसरे से सहयोग लेने में सफलता मिलेगी. उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी. नए संबंध बनेंगे.

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने हाईस्कूल के 240 टॉपर्स को "भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण" के लिए किया रवाना

कर्क: चल आ रही समस्या का समाधान होगा. धन, सम्मान, यश, कीर्ति में वृद्धि होगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. रचनात्मक कार्यो में आशातीत प्रगति होगी.

सिंह: आर्थिक मामलों में जोखिम न उठाएं. दांपत्य जीवन सुखमय होगा. पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. व्यावसायिक प्रयास फलीभूत होगा. रचनात्मक मामलों में प्रगति होगी.

कन्या: शासन सत्ता का सहयोग रहेगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. व्यर्थ की उलझनें रहेंगी. उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी. संयम से काम लें.

तुला: शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में किया गया श्रम सार्थक होगा. व्यावसायिक प्रयास फलीभूत होगा. सामाजिक कार्यों में रुचि लेंगे. जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में स्वास्थ्य शिक्षा का नया अध्याय-10 श्रेणियों में 56 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं को दी गई मान्यता

वृश्चिक: पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. महिला अधिकारी का सहयोग रहेगा. व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. धन, यश, कीर्ति में वृद्धि होगी.

धनु: रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे. शासन सत्ता का सहयोग रहेगा. उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी. किसी कार्य के संपन्न होने से आपके प्रभाव में वृद्धि होगी.

मकर: पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी. उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी. पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी.

कुंभ: दांपत्य जीवन सुखमय होगा. शासन सत्ता का सहयोग रहेगा. व्यावसायिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा.

Ad Ad
Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305